Move to Jagran APP

कम कीमत में मॉडर्न फीचर्स से लैस है 2022 Maruti Brezza कार, 8 आसान प्वाइंट्स में समझें इसकी खासियत

key highlights Of Maruti Brezza 2022 लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार नई ब्रेजा 2022 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि हम इस गाड़ी को काफी किफायती कीमत पर उतार रहे हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 04:00 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 07:09 AM (IST)
कम कीमत में मॉडर्न फीचर्स से लैस है 2022 Maruti Brezza कार, 8 आसान प्वाइंट्स में समझें इसकी खासियत
आसान भाषा में समझिए मारुति ब्रेजा 2022 के बारे में..

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आज मारुति ब्रेजा लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें अधिक टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया है। लॉन्च के पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग 45000 से अधिक हो गई थी। आइये आसान भाषा में समझें उन बिंदुओं के बारे में, जो इस गाड़ी को और भी खास बनाती है।

loksabha election banner

1-बुकिंग

इस गाड़ी की बुकिंग अभी भी जारी है, ग्राहक इस को खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट या फिर नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि 11,000 रुपये है।

2- वेटिंग पीरियड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को खरीदने वालों को 2 महीने से अधिक का इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल कंपनी के पास इस एसयूवी के आउटगोइंग मॉडल की 45,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है।

3- डायमेंशन

नई 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,685 मिमी है। व्हीलबेस 2,500 मिमी है, जो इसके आउटगोइंग मॉडल के समान है।

4- कीमत

नए मॉडल लाइनअप की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है। पांच ऑटोमैटिक वेरिएंट (VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन) हैं, जिनकी कीमत 10.96 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है।

5- फीचर्स

फीचर्स के मामले में इस गाड़ी में डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है, जिसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरमिटेंट फंक्शन के साथ रियर वाइपर, एक फ्लैट बॉटम टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, टाइप ए और सी रियर फास्ट चार्जर, यूएसबी पोर्ट, वाइड रियर सीट, बेहतर क्वालिटी सीट फैब्रिक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है।

6- सेफ्टी फीचर्स

नया 2022 मारुति ब्रेज़ा में 6 एयरबैग (केवल टॉप मॉडल), रियर पार्किंग कैमरा, रोल ओवर मिटिगेशन और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

7- इंजन और पॉवरट्रेन की बता करें तो, 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में 1.5L NA पेट्रोल मोटर मिलती है जो माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ आती है। यह 103 bhp का मैक्सिमम पॉवर और 136.8 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

8- कलर

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 2022 को तीन डुअल टोन कलर और 6 सिंगल टोन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाकी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर कलर शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.