Move to Jagran APP

Family Car खरीदने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 नई 7-सीटर गाड़ियां जल्द हो सकती हैं लॉन्च

अपडेटेड Hyundai Alcazar इस साल की दूसरी छमाही में आने वाली है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत लेगी जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापक अपडेट होंगे। नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च की जाएगी। नई 5-डोर गुरखा को सात सीटों वाले विकल्प सहित विभिन्न सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 26 Apr 2024 08:00 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:00 PM (IST)
इंडियन मार्केट में 5 नई 7-सीटर गाड़ियां जल्द लॉन्च हो सकती हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस कलेंडर वर्ष के बचे हुए हिस्से में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंदर कई नए लॉन्च होने वाले हैं। हुंडई, टोयोटा, किआ, फोर्स और जीप जैसी दिग्गज कंपनियां साल के अंत तक 5 नई 7-सीटर कार पेश करेंगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

Hyundai Alcazar Facelift

अपडेटेड Hyundai Alcazar इस साल की दूसरी छमाही में आने वाली है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट से महत्वपूर्ण डिजाइन संकेत लेगी, जिसमें अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापक अपडेट होंगे। लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ अपडेटेड मॉडल में इसके 5-सीटर सिब्लिंग की फीचर लिस्ट भी शामिल हो सकती है।

New-Gen Kia Carnival

नई पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च की जाएगी। इसे हाल ही में नया रूप मिला है और इस प्रीमियम एमपीवी के भारतीय संस्करण में इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट होंगे। इसका 2.2L डीजल इंजन पहले जैसा ही रहेगा, जबकि कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta की मुश्किलें बढ़ाने आ रही हैं ये 2 नई SUV! यहां जानिए लॉन्च डिटेल्स

5-Door Force Gurkha

Force ने हाल ही में Gurkha के 5-Door वर्जन को इसके 3-डोर वर्जन के साथ टीज किया था, जिसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है। नई 5-डोर गुरखा को सात सीटों वाले विकल्प सहित विभिन्न सीटिंग लेआउट में पेश किया जाएगा। इसके केबिन में अन्य परिवर्तनों के साथ एक एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई नॉब और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। इसे मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।

Jeep Meridian Facelift

मेरिडियन फेसलिफ्ट को भारत में आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा और इसमें कॉस्मेटिक बदलाव और नई कलर स्कीम जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा Meridian Facelift को कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, इसे कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं मिलेगा।

Toyota Fortuner Mild Hybrid

टोयोटा फॉर्च्यूनर एमएचईवी इस कैलेंडर ईयर के अंत से पहले या 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की अधिक संभावना है और यह पहले से ही दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में उपलब्ध है। ये हालक्स माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में पाई जाने वाली विशिष्ट 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करती है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV अगले साल होगी लॉन्च! कंपनी ने बताई फ्यूचर प्लानिंग, EV Charging Station भी बढ़ेंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.