Move to Jagran APP

2020 Triumph Street Triple RS इस दिन होने जा रही है लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स

2020 Triumph Street Triple RS कंपनी की पहली मोटरसाइकिल होगी जिसे साल 2020 में लॉन्च किया जा रहा है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 05:45 PM (IST)Updated: Fri, 17 Apr 2020 05:45 PM (IST)
2020 Triumph Street Triple RS इस दिन होने जा रही है लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स
2020 Triumph Street Triple RS इस दिन होने जा रही है लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावयरस लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर में कई सारे लॉन्च टाल दिए गए हैं। इन्हीं में से एक Triumph मोटरसाइकिल इंडिया जिसने अपने लॉन्च को लॉकडाउन के चलते ही टाल दिया था। कंपनी Triumph Street Triple RS को पहले 25 मार्च को लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन डॉकडाउन के चलते इसका लॉन्च डाल दिया था और अब दूसरे चरण के लॉकडाउन में कंपनी ने लॉन्च करने का फैसला कर दिया है। Triumph मोटरसाइकिल इंडिया अब अपनी अपडेटेड Street Triple RS को 22 अप्रैल 2020 को लॉन्च करने जा रही है।

loksabha election banner

नई Street Triple RS में अपडेटेड इंजन के साथ काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी इसमें नई LED हेडलाइट्स के साथ ट्विन हेडलैंप्स पर LED डेटाइम रनिंग लाइट्स की लाइन्स देगी। नई Street Triple को लेटेस्ट भारत स्टेज 6 (BS6) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप रखा जाएगा। नई Street Triple RS कंपनी की पहली मोटरसाइकिल होगी जिसे साल 2020 में लॉन्च किया जा रहा है। नई Street Triple RS में समान डाइमेंशन और समान चेसिज दी जाएगी, लेकिन इसकी स्टाइलिंग में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

2020 Street Triple RS की हेडलाइट्स पर आईब्रो जैसी LED DRL लाइन मिलेगी। TFT इस्ट्रूमेंट कंसोल भी नया होगा और इसमें नए बॉडी पैनल्स, फ्लाइस्क्रीन, साइड पैनल्स, सीट काउल और बेली पैन दिया जाएगा। इसके साथ ही 2020 Street Triple RS में दो नए कलर - Silver Ice के साथ Diablo Red और Aluminium Silver डेकल्स और Matte Jet Black के साथ Aluminium Silver और Yellow डेकल्स दिए जाएंगे।

इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 765 cc का इन-लाइन ट्रिपल इंजन देगी। यह इंजन 11,750 rpm पर 121 bhp की पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 2020 Triumph Street Triple RS का वजन 187 किलोग्राम होगा। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 11.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) मानी जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.