Move to Jagran APP

2019 Triumph Street Twin में क्या है खास, जानें 5 बड़ी बातें

2019 Triumph Street Twin पहले की तरही ही कंपनी के बॉनविल रेंज की एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल है। और, कंपनी ने अब 7.45 लाख रुपये Street Twin की कीमत रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 09:16 AM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 08:30 AM (IST)
2019 Triumph Street Twin में क्या है खास, जानें 5 बड़ी बातें
2019 Triumph Street Twin में क्या है खास, जानें 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली (अंकित दुबे)। Triumph Motorcycles India ने भारतीय बाजार में अपनी 2019 Triumph Street Twin लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। 2019 मॉडल के लिए Triumph ने कई बदलाव किए हैं। सबसे खास बात यह कि इसमें पहले की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कॉस्मैटिक बदलाव के साथ नए और अपडेटेड फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई स्ट्रीट ट्विन में अब 10bhp ज्यादा पावर के साथ आती है। तो चलिए आज हम आपको इस बाइक के बारे में 5 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं।

loksabha election banner

पुराने मॉडल से 25,000 रुपये सस्ती

2019 Triumph Street Twin पहले की तरही ही कंपनी के बॉनविल रेंज की एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल है। और, कंपनी ने अब 7.45 लाख रुपये Street Twin की कीमत रखी है, जो कि पुराने मॉडल से करीब 25,000 रुपये सस्ती है। पुराने मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम पैन इंडिया) थी।

बेहतरीन राइडिंग के लिए बढ़ाई 10mm सीट हाइट

Triumph ने नई स्ट्रीट ट्विन के राइडर एर्गोनॉमिक्स को और अधिक आरामदायक सीट-टू-फुट राइडिंग पॉजिशन, अतिरिक्त आराम के लिए राइडर और पिलियन दोनों के लिए सीट फोम 10 mm ज्यादा बढ़ाया है। सीट हाइट अब इसकी 760mm और वजन 198 kg है।

18 फीसद ज्यादा पावर

Triumph Street Twin में समान 900 cc हाई-टॉर्क पैरेलेल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, लेकिन इसकी पावर अब 18 फीसद ज्यादा यानी 54bhp से 64bhp हो गई है, जो कि 7,500 rpm पर है। वहीं, इसका टॉर्क 3,800 rpm पर 80Nm का है। यह इंजन के कम्प्रेशन रेश्यो के चलते हुआ है जो कि 10.6:1 से 11:1 हुआ है।

शामिल हुए दो राइडिंग मोड्स

नई Street Twin अब दो राइडिंग मोड्स- रेन और रोड के साथ आती है। इसके अलावा इसमें स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ एक टॉर्क असिस्ट क्लच भी दिया गया है। राइड-बाय-वायर अब सिंगल थ्रोटल बॉडी के चलते राइडेबिलिटी, सेफ्टी और कंट्रोल को बढ़ाता है।

कॉस्मैटिक बदलाव

नए कॉस्मैटिक बदलाव के साथ अब कंपनी ने 2019 Triumph Street Twin में नया कॉन्टेम्पोरैरी लोगो, बेहतर फिनिश और डिटेलिंग और तीन बॉडी कलर विकल्प - Matt Ironstone, Korosi Red और Jet Black दिए हैं। इसके अलावा Street Twin में कास्ट एल्यूमीनियम मल्टी-स्पोक एलॉय - फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17-इंच का दिया है।

यह भी पढ़ें:

2019 Triumph Street Scrambler में क्या हुए बदलाव, जानें 5 बड़ी बातें

2018 Triumph Bonneville Speedmaster Review: कम अनुभवी राइडर्स के लिए बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.