Move to Jagran APP

नई Honda Civic 7 मार्च को होगी लॉन्च, होंडा सिटी से ज्यादा देगी माइलेज

Honda Civic सी-सेगमेंट कार में 10वीं जनरेशन कार है और कंपनी इसे अगले महीने यानी 7 मार्च को लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 11:49 AM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 08:30 AM (IST)
नई Honda Civic 7 मार्च को होगी लॉन्च, होंडा सिटी से ज्यादा देगी माइलेज
नई Honda Civic 7 मार्च को होगी लॉन्च, होंडा सिटी से ज्यादा देगी माइलेज

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई Honda Civic सी-सेगमेंट कार में 10वीं जनरेशन कार है और कंपनी इसे अगले महीने यानी 7 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। मुख्य फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें LED हेडलाइट्स, सी-शेप्ड टेल लाइट्स, रिमोट इग्निशन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच ड्राइवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8 तरीकों वाली पावर ड्राइव सीट दी गई है।

loksabha election banner

सेफ्टी फीचर्स और अनुमानित कीमत

सेफ्टी की बात करें तो कंपनी नई Honda Civic में 6 एयरबैग्स, लेनवॉच, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, HSA, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ABS के साथ EBD के अलावा एगाइल हैंडलिंग असिस्ट दिया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 18 से 24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच मानी जा रही है, जो कि अपने सेगमेंट में सबसे महंगी साबित होगी।

मिलेंगे दो इंजन विकल्प

10वीं जनरेशन Honda Civic दो इंजन ऑप्शन - 1.8 लीटर i-Vtec पेट्रोल और 1.6 लीटर i-Dtec डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन BSVI मानकों के अनुरूप है और यह 6,500 rpm पर 141 PS की पावर और 4,300 rpm पर 174 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्टैंडर्ड CVT ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, BSIV के अनुरूप है और इसमें सिंगल-टर्बो यूनिट दी गई है जो 4,000 rpm पर 120PS की पावर और 2,000 rpm पर 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

क्या होगी माइलेज?

कंपनी का दावा है कि उसकी पेट्रोल इंजन वाली Honda Civic 16.5 km/l का माइलेज देगी। वहीं, डीजल इंजन के साथ यह 26.8 km/l का माइलेज देगी, जो कि Honda City के डीजल वेरिएंट से भी ज्यादा है। बता दें, Honda City डीजल 25.6 km/l का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें:

Elegant Auto ने Automechanika में शोकेस की ऑटोमोटिव एक्सेसरीज

Mahidra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल होगी लॉन्च, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 400km


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.