Move to Jagran APP

200 बदलावों से साथ लॉन्च हुई Triumph की नई Tiger 800, होंडा की इस बाइक से होगा मुकाबला

ट्रायम्फ टाइगर 800 को 3 वर्जन में उतारा गया है जोकि टाइगर 800 XR, टाइगर 800 XRx और टाइगर 800 XCx हैं।

By Bani KalraEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 01:01 PM (IST)Updated: Thu, 22 Mar 2018 03:08 PM (IST)
200 बदलावों से साथ लॉन्च हुई Triumph की नई Tiger 800, होंडा की इस बाइक से होगा मुकाबला
200 बदलावों से साथ लॉन्च हुई Triumph की नई Tiger 800, होंडा की इस बाइक से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई टाइगर 800 को लॉन्च कर दिया है। नई नई टाइगर 800 में 4 कलर्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लिए 50 से ज्यादा एक्सेसरीज भी ऑफर की हैं जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लॉन्च पर बोलीवुड एक्टर अमित साध भी मौजूद रहे, अमित खुद ट्रायम्फ के फैन हैं।

loksabha election banner

ट्रायम्फ टाइगर 800 को 3 वर्जन में उतारा गया है जोकि टाइगर 800 XR, टाइगर 800 XRx और टाइगर 800 XCx हैं। इस बाइक में करीब 200 बदलाव हुए हैं, और दिल्ली में इनकी एक्स-शो रूम कीमत इस तरह से हैं...

1. ट्रायम्फ टाइगर 800 XR: Rs. 11.76 lakh

2 ट्रायम्फ टाइगर 800 XRx: Rs. 13.13 lakh

3. ट्रायम्फ टाइगर 800 XCx: Rs. 13.76 lakh

ट्रायम्फ टाइगर 800 में 800cc का इन-लाइन थ्री सिलिंडर इंजन लगा है जो 94bhp की पावर और 79Nm का टॉर्क देता है।  इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह लो स्पीड पर बढ़िया रिस्पांस देता है।  कंपनी ने इस बाइक में करीब 200 बदलाव किये हैं।  

होंडा की अफ्रीका ट्विन से होगा मुकाबला

ट्रायम्फ टाइगर 800 का मुकाबला होंडा मोटर साइकल की एडवेंचर मोटरसाइकिल CRF1000L अफ्रीका ट्विन से होगा। कंपनी ने इसकी आकर्षक कीमत 12.90 लाख रुपये है। यह बाइक कंप्लीट्ली नॉक्ड डाउन (CKD) रूट के जरिए भारत में बना कर बेची जाती है। होंडा अफ्रीका ट्विन में 998CC लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक यूनीकैम 8-वैल्व पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 94hp की पावर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस बाइक के रियर में 2 चैनल ABS और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) लगाया गया है। इतना ही नहीं इसमें 21 इंच के फ्रंट टायर और 18 इंच के रियर टायर लगाए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.