Move to Jagran APP

48 kmph की रफ़्तार से खुलती है इस कार की छत, कीमत 69.53 लाख रुपये

यह स्टैंडर्ड इवोक एचएसई डायनामिक से 9.54 लाख रूपए महंगी है। ख़ास बात यह है कि यह सिर्फ टॉप वेरिएंट HSI डायनामिक में मिलेगी।

By Bani KalraEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 03:01 PM (IST)Updated: Wed, 28 Mar 2018 09:34 AM (IST)
48 kmph की रफ़्तार से खुलती है इस कार की छत, कीमत 69.53 लाख रुपये
48 kmph की रफ़्तार से खुलती है इस कार की छत, कीमत 69.53 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय कार बाजार में लैंड रोवर ने रेंज रोवर इवोक कन्वर्टेबल को लॉन्च कर दिया है।इसकी कीमत 69.53 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह स्टैंडर्ड इवोक एचएसई डायनामिक से 9.54 लाख रूपए महंगी है। ख़ास बात यह है कि यह सिर्फ टॉप वेरिएंट HSI डायनामिक में मिलेगी।

loksabha election banner

इंजन की बात करें तो इवोक कन्वर्टेबल में 2.0 लीटर का Si4 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 241 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इवोक कन्वर्टेबल की टॉप स्पीड 217kmph है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए इस सिर्फ 8.1 सेकंड का टाइम लगता है।

इसके साइज़ की बात करें तो इवोक कन्वर्टेबल की लंबाई 4370 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम और ऊंचाई 1609 एमएम है। इसका बूट स्पेस 251 लीटर है। फोल्डेबल रूफ की वजह से इसका बूट स्पेस 73 लीटर कम हुआ है। इवोक कन्वर्टेबल की छत को फोल्ड होने में 18 सेकंड लगते हैं, जबकि वापस उसी स्थिति में आने में 21 सेकंड लग जाते हैं। इसकी छत को 48 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर खोला और बंद किया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 825 वॉट का 16-स्पीकर्स वाला मैरिडयन सराउंड साउंड सिस्टम लगा है जोकि नेविगेशन के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, रेन-सेसिंग वाइपर जैसे फीचर्स लगे हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

इनसे होगा मुकाबला

वैसे देखा जाए तो इवोक कन्वर्टेबल का सीधा मुकबला किसी ख़ास गाडी से तो नहीं है लेकिन इसी सेगमेंट में आने वाली ऑडी Q5 और BMW X3 से इसे चुनौती मिल सकती है। क्योकिं Q5 और X3 की कीमतें इवोक कन्वर्टेबल से काफी कम हैं, BMW X3 की कीमत जहां करीब 49 लाख रुपये है तो वही ऑडी Q5 की कीमत 47 लाख रुपये है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि नई इवोक कन्वर्टेबल को कितनी कामयाबी मिल पाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.