Move to Jagran APP

इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के प्रयास जारी, 1,000 बसों को इस शहर में मिलेगी सब्सिडी और हर 3km पर होंगे चार्जिंग स्टेशन: रिपोर्ट

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 7 अगस्त को दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी लॉन्च की गई थी।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 02:18 PM (IST)Updated: Sun, 23 Aug 2020 02:18 PM (IST)
इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के प्रयास जारी, 1,000 बसों को इस शहर में मिलेगी सब्सिडी और हर 3km पर होंगे चार्जिंग स्टेशन: रिपोर्ट
इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के प्रयास जारी, 1,000 बसों को इस शहर में मिलेगी सब्सिडी और हर 3km पर होंगे चार्जिंग स्टेशन: रिपोर्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Delhi EV Policy:भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के लिए सरकार की कोशिश जारी है। जिसका परिणाम हमें अक्सर देखने को भी मिल जाता है। हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक में दिल्ली सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत दिल्ली में 1,000 इलेक्ट्रिक बसों को सब्सिडी प्रदान देने की बात कही।

loksabha election banner

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि "राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर में चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना पर भी चर्चा की गई है।" जिसमें इस नीति का पहला चरण अगले एक वर्ष में दिल्ली में 200 चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना का लक्ष्य है, ताकि हर 3 किमी के भीतर एक चार्जिंग स्टेशन लगाया जा सके।

बता दें, इस विषय पर दिल्ली के परिवहन मंत्री गहलोत ने ट्वीट भी किया कि "माननीय ऊर्जा मंत्री के साथ आज एक सार्थक मुलाकात हुई। उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति पर आपकी प्रशंसा के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार।" बता दें, दिल्ली ईवी पॉलिसी की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है। गहलोत ने कहा कि यह दिल्ली सरकार द्वारा विशेषज्ञों के परामर्श से बीते दो साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है। जिसके चलते आज दिल्ली की ईवी पॉलिसी के चर्चे दुनियाभर में है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 7 अगस्त को दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी लॉन्च की गई थी। इस नीति का लक्ष्य 2024 तक दिल्ली में 5 लाख (यानी भारत के कुल नए वाहन पंजीकरण का 25 प्रतिशत) इलेक्ट्रिक वाहन के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया हैं। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन और 1,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दी जानें वाली सब्सिडी दिल्ली सरकार की नई नीति को गति प्रदान करने में सफल रहेगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.