Move to Jagran APP

Tata Nexon EV vs MG ZS EV: इन दो इलेक्ट्रिक SUV में कौन है दमदार? यहां जानिए सब कुछ

इसमें कोई शक नहीं है कि एमजी मोटर्स की ZS EV काफी दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी है। लेकिन टाटा नेक्सन EV भी किसी से कम नहीं है। आइए इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी का कंपैरिजन करते हैं। साथ ही ये पता लगाने कि कोशिश करते हैं कि इनमें कौन बेहतर है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sun, 13 Mar 2022 01:50 PM (IST)Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:49 AM (IST)
Tata Nexon EV vs MG ZS EV: इन दो इलेक्ट्रिक SUV में कौन है दमदार? यहां जानिए सब कुछ
Tata Nexon EV vs MG ZS EV दोनों में कौन है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पेट्रोल के बढ़े हुए दाम से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग कम खर्च में चलने वाले वाहनों के विकल्प तलाश रहे हैं। इसीलिए, बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं। इसी डिमांड को देखते हुए तमाम कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों फोकस कर रही हैं। बाजार में अभी भी कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में हैं। इसीलिए, आज हमने टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और एमजी जैडएस इलेक्ट्रिक का कंपैरिजन किया है। चलिए, जानते हैं कि दोनों में क्या-क्या खास है।

loksabha election banner

Tata Nexon EV की खासियत

टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) की कीमत 14,29,000 रुपये से शुरू होती है. कार में IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है। कार में परमानेंट मैगनेट AC Motor है, जो 127bhp मैक्सिमम पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

स्पेसिफिकेशन

ये कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप होम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी फुल चार्ज होने में 8 घंटे लगेंगे। टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 312 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह कार 127bhp पावर के साथ 245nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

MG ZS EV में क्या है खास?

एमजी जैडएस ईवी (MG ZS EV) में 44.5kWh का बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 142.7PS अधिकतम पावर और 353Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 8.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। यह सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।

फीचर और कीमत

ईवी की शुरुआती कीमत 21,49,800 रुपये है। इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एबीएस जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

एसी फास्ट चार्जर से यह 6 से 8 घंटे में 100 चार्ज हो जाती है। वहीं, एक रेगुलर 15 एम्पीयर वॉल सॉकेट के इस्तेमाल से फुल जार्ज होने में यह 17 से 18 घंटे का समय लेती है। 50kW DC सुपर फास्ट चार्जर से ZS EV 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.