Move to Jagran APP

Skoda Kodiaq vs rivals: स्कोडा कोडिएक की तुलना फॉक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टक्सन जैसी कारों से, देखें वीडियो

स्कोडा कोडिएक तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें स्टाइल स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट शामिल हैं। वहीं हुंडई टक्सन और Citroen C5 Aircross दो ट्रिम लाइनों में आते हैं। इसके अलावा फॉक्सवैगन टिगुआन सिंगल फुल-लोडेड ट्रिम की पेशकश कर रहा है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 08:09 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 09:47 AM (IST)
Skoda Kodiaq vs rivals: स्कोडा कोडिएक की तुलना फॉक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टक्सन जैसी कारों से, देखें वीडियो
स्कोडा कोडिएक की तुलना फॉक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टक्सन जैसी कारों से

नई दिल्ली,ऑटो डेस्कअगर आप अपने घर लेटेस्ट लॉन्च कार खरीदकर लाने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो, आपके लिए खास खबर है। स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV Kodiaq का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होते ही यह कार भारतीय बाजार में सीधा और कड़ा मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन, सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस और हुंडई टक्सन जैसी बेहतरीन कारों से हैं। आज इस खबर के माध्यम इस कार की तुलना उसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों: फॉक्सवैगन टिगुआन, सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस और हुंडई टक्सन से करने जा रहे हैं।

loksabha election banner

वेरिएंट

वेरिएंट की बात करें तो स्कोडा कोडिएक तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन, और लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट शामिल हैं। वहीं हुंडई टक्सन और Citroen C5 Aircross दो ट्रिम लाइनों में आते हैं। इसके अलावा फॉक्सवैगन टिगुआन सिंगल, फुल-लोडेड ट्रिम की पेशकश कर रहा है।

कीमत

कोडिएक लॉट में सबसे महंगी है, और इसकी कीमत 34.99 लाख रुपये से 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सी5 एयरक्रॉस की कीमत 32.24 लाख रुपये से 33.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टिगुआन की कीमत 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई टक्सन 22.69 लाख रुपये से 27.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में सबसे सस्ती है।

सबसे बड़ा कौन है?

कोडिएक इस ग्रुप की इकलौती एसयूवी है जो 7-सीटर है। टस्कन, सी5 एयरक्रॉस और टिगुआन की लंबाई करीब 4.5 मीटर है जबकि कोडिएक 4.7 मीटर लंबा है।

आकार (लंबाई X चौड़ाई X ऊंचाई)

कोडिएक- इसकी लंबाई 4697mm, चौड़ाई 1681mm और उंचाई 1882 mm है।

टिगुआन - इसकी लंबाई 4,509 mm, चौड़ाई 1,839 mm और उंचाई 1,665 mm है।

सी5 एयरक्रॉस- इसकी लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,969 mm और उंचाई 1,710 mm है।

हुंडई टक्सन- इसकी लंबाई 4,480 mm चौड़ाई 1,850 mm और उंचाई 1,660 mm है।

किसके इंजन में कितना हैं दम?

फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक समान इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प साझा करते हैं। इन दोनों में 2-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 बीएचपी पावर और 320 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो, यह कार 7-स्पीड DSG द्वारा संचालित है, जो कि ऑल-व्हील-ड्राइव को पावर भेजता है।

हुंडई टक्सन के इंजन की बात करें तो, इसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 150 बीएचपी पॉवर और 192 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, डीजल इंजन 182 हॉर्सपावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। टस्कन एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव SUV है, लेकिन डीजल टॉप-ट्रिम ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प प्रदान करता है।

Citroen C5 Aircross यहां एकमात्र SUV है, जो डीजल पावरट्रेन में आती है। 2-लीटर डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो 174 हॉर्सपावर और 400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.