Move to Jagran APP

इन टॉप कॉम्पैक्ट SUV में आपके लिए है कितनी जगह? जानिए

बाजार में इन दिनों मारूति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन की काफी मांग है। इन तीनों गाड़ियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

By Bani KalraEdited By: Published: Fri, 06 Jul 2018 04:04 PM (IST)Updated: Sat, 07 Jul 2018 02:00 PM (IST)
इन टॉप कॉम्पैक्ट SUV में आपके लिए है कितनी जगह? जानिए
इन टॉप कॉम्पैक्ट SUV में आपके लिए है कितनी जगह? जानिए

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते सभी बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में मॉडल्स उतार रही हैं। बाजार में इन दिनों मारूति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन की काफी मांग है। इन तीनों गाड़ियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आज हम आपके लिए इन गाड़ियों के लैगरूम, नी रूम और हैडरूम स्पेस की तुलना लेकर आए हैं। आइये जानते हैं किस गाड़ी में है ज्यादा जगह-

loksabha election banner

सबसे पहले इन तीनों गाड़ियों की डायमेंशन की बात करते हैं। टाटा नेक्सन की लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1811 mm और ऊंचाई 1607 mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 209 mm और व्हीलबेस 2498 mm है। इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 44 लीटर है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट की लंबाई 3998 mm, चौड़ाई 1765 mm और ऊंचाई 1647 mm है। इसका व्हीलबेस तीनों गाड़ियों में सबसे ज्यादा 2519 mm है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm का है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर है।

विटारा ब्रेजा की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1640 mm है। इसका व्हील बेस 2500 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 48 लीटर है।

किस गाड़ी में है कितना स्पेस?

अब बात करते हैं तीनों गाड़ियों के हैडरूम, लैगरूम और शोल्डर की। फ्रंट और रियर हैडरूम स्पेस के मामले में टाटा नेक्सन आगे रही बाकी दोनों गाड़ियों से आगे है। दरअसल, नेक्सन में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है, इसे नीचे करके हैडरूम स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। नेक्सन का हैडरूम स्पेस ईकोस्पोट और विटारा ब्रेज़ा की तुलना में क्रमशः 15 mmऔर 30 mmज्यादा बड़ा है।

विटारा ब्रेजा का फ्रंट हैडरूम 950-990 mm, रियर हैडरूम 950 mm और रियर शोल्डर 1400 mm है। नेक्सन का फ्रंट हैडरूम 965-1020 mm, रियर हैडरूम 970 mm और रियर शोल्डर 1385 mm है। वहीं इकोस्पोर्ट का फ्रंट हैडरूम 870-1005 mm, रियर हैडरूम 930 और रियर शोल्डर 1225 mm है। चौड़ाई के मामले में टाटा नेक्सन इस सेगमेंट में सबसे आगे है।

अब बात करते हैं इन गाड़ियों में लैगरूम स्पेस की। विटारा ब्रेज़ा में फ्रंट लैगरूम 890-1060 mm, फ्रंट नी रूम 570-740 mm, रियर नी रूम 625-860 mm है। नेक्सन का फ्रंट लैगरूम 900-1050 mm, फ्रंट नी रूम 580-770 mm, रियर नी रूम 715 - 905 mm है। इकोस्पोर्ट की बात की जाए तो इसमें फ्रंट लैगरूम 955-1105 mm, फ्रंट नी रूम 635-825 mm और रियर नी रूम 590-800 mm है। फ्रंट लैगरूम और नी रूम स्पेस के मामले में फोर्ड ईकोस्पोर्ट यहां बाजी मार जाती है। टाटा नेक्सन इस मामले में दूसरे और विटारा ब्रेजा तीसरे स्थान पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.