कार से अधिक क्यूं है बाइक की डिमांड, आसान भाषा में समझिए ये 4 वजह
बाइक मिडिल क्लास के लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा है और उनके लिए बजट फ्रेंडली भी है। लेकिन आज हम आपको 4 ऐसे कारण बताएंगे की आखिर क्यूं लोग करते हैं बाइक को इतना पसंद ।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन को लेकर सबकी अपनी -अपनी पसंद होती है, लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार अधिकतर लोगो कि पसंद दोपहिया वाहन होती है। भारत में सबसे अधिक लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं। इसको पसंद करने के पीछे कई कारण है । बाइक और कार में कई तरह के अतंर होते हैं। उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आप बाइस से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं तो उतना समय नहीं लगता जितना चार पहिया वाहनों में लगता है। वहीं बजट फ्रैंडली होने की वजह से आज भी मोटरसाइकिल लाखों भारतीयों की पहली पसंद है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 4 वजहों के बारें में कि आखिर क्यूं कार की तुलना में बाइक को अधिक पसंद किया जाता है।
बाइक माइलेज में होती है बेस्ट
बाइक और कार के इंजन में काफी बदलाव होता है, इसमें कोई दो राय नहीं है, क्योंकि बाइक का कार के मुकाबले हल्का वजन होता है और बाइक में छोटे सीसी के इंजन उपयोग होने के चलते माइलेज के मामले में कारों से अच्छी होती है। उदाहरण के तौर पर बता दें, 1 लीटर पेट्रोल में बाइक आराम से कम से कम 30 से 40 किमी तक चल सकती है। वहीं कार में अमूमन 15-20 किमी तक की माइलेज मिलने की गुंजाइश होती है।
बाइक की अधिक है रीसेल वैल्यू
जब भी आप नई बाइक खरीदते हैं तो आपको बाइक की कुल कीमत देनी होती है , यदि आप किसी कारण वश अपनी बाइक को बेचना चाहते है तो उसकी अच्छी रीसेल वैल्यू अच्छी होती है। हालांकि, आपको रीसेल वैल्यू तभी बढ़िया मिलेगी जब आपकी बाइक की कंडिशन काफी अच्छी होगी और उसपर किसी भी तरह का कोई खरोंच या नुकसान नही हुआ होगा।
बाइक कम लेती है रखने की स्पेस
बाइक और कार के साइज में काफी अंतर होता है, कार रखने के लिए अधिक जगह चाहिये होती है , वहीं बाइक को रखने के लिऐ अधिक जगह की जरुरत नही होती है। साइज कम होने के कारण बाइक को पार्क करने में परेशानी नहीं होती है। वहीं कार पार्क करने के लिए जगह को ढूढ़ने का अधिक मेहनत करना पड़ता है।
बजट फ्रेंडली
कार और बाइक के साइज में जिस तरीके से अंतर होता है, उसी तरीके से दोनों के बजट में भी आसमान और जमीन का अंतर होता है । बाइक हमेशा बजट फ्रेंडली होती है वहीं कार हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती । भारतीय बाजार में बाइक की स्टार्टिंग कीमत 40,000 रुपये है वहीं कार की स्टार्टिंग कीमत लाखों से ही शुरु होती है।
Edited By Atul Yadav