Move to Jagran APP

200 से 400 cc तक की ये बाइक्स जल्द होंगी भारत में लॉन्च, कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू

भारत में परफॉर्मेंस सीरीज में ज्यादा डिमांड 200 से 400 cc तक के इंजन वाली मोटरसाइकिल्स की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 01:05 PM (IST)Updated: Sun, 01 Apr 2018 07:42 AM (IST)
200 से 400 cc तक की ये बाइक्स जल्द होंगी भारत में लॉन्च, कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू
200 से 400 cc तक की ये बाइक्स जल्द होंगी भारत में लॉन्च, कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में रेसिंग सेगमेंट के अलावा क्रूज और ऑफ रोडिंग बाइक्स की भी डिमांड काफी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कई मोटरसाइकिल कंपनियां भारत में अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने को बेताब हैं। हालांकि भारत में परफॉर्मेंस सीरीज में ज्यादा डिमांड 200 से 400 cc तक के इंजन वाली मोटरसाइकिल्स की है। अब ऐसे में कई कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल्स भारत में उतारने जा रही है तो उन्हें अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर देने और भारतीय बाजार में टिकने के लिए इन मोटरसाइकिल्स के दाम भी किफायती रखने होंगे। आज हम अपनी खबर में उन्हीं 200 से 400cc तक के इंजन वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भारत में जल्द लॉन्च किया जाना है।

loksabha election banner

1. BMW G310 R

अनुमानित कीमत - 2.30 लाख से 2.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

भारतीय ग्राहक BMW की इस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केटीएम ड्यूक 390 को टक्कर देने के लिए कंपनी इस बाइक को 2018 के मध्य तक लॉन्च करने जा रही है। BMW G310 R में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक 313cc का इंजन होगा जो 34bhp की पावर और 28nm टॉर्क जनरेट करेगा। इतना ही नहीं इसमें 6 स्पीड मेन्युअल/ऑटो ट्रांसमिशन दिए होंगे। यह बाइक पॉवर के साथ-साथ जबरदस्त परफॉरमेंस देने का दम रखेगी। इतना ही नहीं हमें मिली खबर के अनुसार BMW की यह बाइक माइलेज के लिहाज से भी फिट होगी, सिटी में इसका माइलेज 30kmpl और हाइवे पर यह बाइक 35kmpl का माइलेज निकालती है। बाइक की टॉप स्पीड 170km/hr है। फीचर्स की बात करें तो बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस है। इसके पिछले टायर में 300mm और अगले में 240mm का डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। इसका कुल वजन 158kg है।

2. BMW G310 GS

अनुमानित कीमत - 2.75 लाख से 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

BMW G310 R के अलावा अपनी एडवेंचर टूअरिंग बाइक G310 GS को भी लॉन्च करेगी। हो सकता है कंपनी दोनों बाइक्स को एक साथ ही लॉन्च करे। कंपनी ने इस बाइक को BMW मोटोर्राड जर्मनी में डेवेलप किया है और इसे भारत में टीवीएस के होसुर प्लांट में तैयार किया जाएगा। बाइक में फैमिली स्टाइलिंग वाला स्टबी फ्रंट बीक, रेडिएटर श्रॉड्स, हैडलैंप कॉल और टैंक दिया गया है। बाइक में 313cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व और रिवर्स्ड DOHC सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 34hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एडवेंचर टूअरिंग नेचर से लैस है। आपको बता दें इसके साथ ही कंपनी BMW G 310R, BMW F 750 GS और BMW F 850 GS को भी इसी साल के अंत तक लॉन्च करेगी।

3. बजाज एवेंजर 400

अनुमानित कीमत - 1.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बजाज अपनी एवेंजर सीरीज का विस्तार करने जा रही है। ऐसे में कंपनी एवेंजर को 400cc इंज के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बाइक में प्रीमियम डिजाइन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें LED हेडलाइट, LED टर्न इंडीकेटर्स और LED टेललाइट्स दी जाएंगी। बजाजा एवेंजर 400 में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DTS-I इंजन दिया जाएगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 8,000rpm पर 34bhp की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का टॉर्क देगी। यही इंजन बजाज डोमिनर में भी दिया गया है, लेकिन डोमिनर के मुकाबले एवेंजर की माइलेज को थोड़ा सुधारा जा सकता है। कंपनी इसमें डोमिनर की तरह डुअल चैनल ABS फीचर भी दे सकती है। हालांकि, इस फीचर को स्टैंडर्ड नहीं रखा जाएगा। बजाज इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च करेगी।

4. सुजुकी इंट्रूडर 250

अनुमानित कीमत - 2.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

बजाज एवेंजर 150 की सफलता को देखते हुए सुजुकी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी इंट्रूडर 150 को लॉन्च किया है। सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का भी विकल्प दिया है। बाजार में इस बाइक को बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद अब कंपनी इसका पावरफुल वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी सुजुकी इंट्रूडर को 250 cc में इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। सुजुकी इंट्रूडर 250 में 248cc वाला ट्विन सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 7,000rpm पर 32bhp की पावर और 5,000rpm पर 24Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। बाइक में 17 इंच एलॉय व्हील्स के साथ डुअल चैनल स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

5. होंडा CBR300R

अनुमानित कीमत - 2.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

भारतीय बाजार में कम्यूटर सेगमेंट के अलावा प्रीमियम सेगमेंट में होंडा की CBR रेंज एक गैम चेंजर ब्रांड के रूप में उभर कर आई। अब कंपनी CBR300R को लॉन्च करने की योजना बना रही है जो CBR250R को रिप्लेस करेगी। कंपनी ने वैश्विक बाजार में पहले ही 250cc मॉडल को रिप्लेस कर दिया है। अब कंपनी नए 300cc CBR मॉडल को अगले साल तक लॉन्च करने जा रही है। इस फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी 286cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फोर-स्ट्रॉक इंजन देगी जो 8,500rpm पर 31bhp की पावर और 7,250rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में ABS फीचर स्टैंडर्ड रखा जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.