Move to Jagran APP

10 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये कारें उड़ा देंगी आपका होश

Skoda Superb Corporate Edition और 2019 Toyota Camry Hybrid हाल ही में प्रीमियम सेगमेट में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 25 Jan 2019 07:09 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jan 2019 11:19 AM (IST)
10 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये कारें उड़ा देंगी आपका होश
10 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये कारें उड़ा देंगी आपका होश

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Skoda Superb Corporate Edition और 2019 Toyota Camry Hybrid भारत में लॉन्च हो चुकी हैं। ये दोनों ही प्रीमियम कैटगरी की कारें हैं। तो जानते हैं इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकी आप अपनी पसंद की कार खुद चुन सकें।

loksabha election banner

Skoda Superb Corporate Edition

  • परफॉर्मेंस- Skoda Superb Corporate Edition में 1.8 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 177 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Corporate Edition में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
  • फीचर्स- इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिररलिंक, एप्पल कारप्ले (Apple Car Play) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto), थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पडल लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक इस कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम को Skoda Media ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • सेफ्टी- Skoda Superb के Corporate Edition में 8 एयरबैग्स, अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, मल्टी-कोलिजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • कीमत- Skoda Superb के कोर्पोरेट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 23.99 लाख रुपये है। वहीं, Skoda Superb रेंज 1.8 TSI स्टाइल ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है।

2019 Toyota Camry Hybrid

  • परफॉर्मेंस- 2019 Toyota Camry Hybrid में पावर के लिए 2487 सीसी, 4-सिलिंडर, हाईब्रिड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5700 आरपीएम पर 176 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 से 5200 आरपीएम पर 221 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 118 bhp का मैक्सिमम पावर और 202 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन से लैस है। नई Toyota Camry मौजूदा समय में एक मात्र हाईब्रिड पावरट्रेन है।
  • फीचर्स- इसके सेंटर-पीस पर नया 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर 3-स्पोक यूनिट के साथ ऑडियो के लिए कंट्रोल्स, टेलिफोनी और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10-इंच हैड-अप डिस्प्ले (HUD) भी दिया गया है।
  • सेफ्टी- इसमें ABS के साथ EBD और 9 SRS एयरबैग्स स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • कीमत- Toyota Camry Hybrid के 8वां जनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 36.95 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.