मानसून के आने से पहले ही कर लें अपनी कार को फिट, जानें ये जरुरी टिप्स
मानसून आने से पहले जानें अपनी कार को फिट रखने के कुछ जरुरी टिप्स जान ले वरना करना पड़ सकता हैं आपको नुकसान का सामना और लग सकता हैं भारी चुना । आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कैसे रखें अपनी कार का ध्यान जिससे ना हो आपका मानसून खराब

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अभी कुछ दिनों में मानसून आने वाला है। इस मौसम के आने से पहले ही पूरी तरह से जान लें कैसे रखें अपनी कार का ध्यान। इस मौसम में आपको अपनी कार के कुछ पार्ट्स का अधिक ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी गाड़ी खराब भी हो सकती है और आपको हजारों से लेकर लाखों तक का नुकसान हो सकता है। आज हम आपको कुछ जरुरी टिप्स बता रहे है, जिन्हें अपनाकर आप हो जाएंगे इस मानसून टेंशन फ्री और पूरे मानसून आपकी कार रहेगी बिल्कुल फिट ।
मानसून आने से पहले ही करवा लें सर्विस
मानसून जब आता है तो लगातार बारिश होती रहती है । ऐसे में बारिश से सड़कों पर जल भराव होने लगता है, और ये एक सबसे बड़ी समस्या कार वालों के लिए बनकर उभरती है। आपको इस समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए अपनी कार की पहले से ही सर्विस करवा लें। बारिश की वजह से होने वाले कीचड़, पानी और गंदगी आपके कार के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभर सकते है। इन समस्या के होने से पहले ही अपनी कार को फीट करवा लें।
मड-फ्लैप को पहले से ही करा लें ठीक
सड़कों पर बारिश के दिनों में होने वाली कीचड़ अक्सर कार को गंदा कर देती है। इस समस्या के होने से पहले ही टायर के पीछे लगे मड-फ्लैप का सही होना जरुरी है । जब गाड़ी तेज स्पीड में सड़कों पर इक्ट्टठे हुए पानी से जाती है तो पानी के साथ-साथ कीचड़ गाड़ी की बॉडी पर लग जाता है ऐसे में मड-फ्लैप अपना काम करता है और आपकी गाड़ी को गंदा होने से बचाता है।
आपके टायर की कंडीशन अच्छी रखे
कार हो या बाइक दोनो में टायर की कंडीशन अच्छी होनी जरुरी है , खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाली फिसलन से बचने के लिए आपके टायर की कंडीशन अच्छी होनी चहिए , वरना आपको किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर फिसलन वाली सड़कों पर गाड़ी के ब्रेक कम असर करते हैं । इसलिए सर्विस सेंटर पर जाकर गाड़ी के टायरों की जांच करवा लेना अच्छा होगा।
लेखक- आयुषी चतुर्वेदी
Edited By Atul Yadav