Move to Jagran APP

Hyundai Santro से Renault Kwid तक, आपके बजट में आएंगी ये 5 छोटी कारें

Hyundai Santro और Renault Kwid समेत इन पांच कारों में मिलते हैं लेटेस्ट फीचर्स

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 09:14 AM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 10:24 AM (IST)
Hyundai Santro से Renault Kwid तक, आपके बजट में आएंगी ये 5 छोटी कारें
Hyundai Santro से Renault Kwid तक, आपके बजट में आएंगी ये 5 छोटी कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Santro से लेकर Renault Kwid तक आज हम आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में आएंगी। इन कारों में Tata Tiago, Tata Tiago XZ+, 2018 Datsun Go और Datsun Go Plus भी शामिल हैं। तो जानते हैं इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Hyundai Santro

  • परफॉर्मेंस: नई Hyundai Santro में पावर के लिए 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड का स्टेंडर्ड गियरबॉक्स दिया है। Santro पहली Hyundai है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स से साथ आती है। इस कार में सीएनजी का विकल्प भी मिलता है, जहां इंजन 59 bhp का पावर जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • दूसरे फीचर्स: Hyundai ने Santro में रियर एयर-कॉन वेंट फीचर दिया है, जो किसी भी दूसरी इंट्री लेवल कार में अब तक नहीं दिया गया है। इसमें 6.5- इंच का टचस्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिससे आप अपने फोन को कनेक्ट कर सकेंगे। यह Apple Car Play और Android Auto दोनों को ही सपोर्ट करेगा।
  • कीमत: नई Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये है, जो 5.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Renault Kwid

  • परफॉर्मेंस: Renault Kwid, 800 सीसी और 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन के वेरिएंट में पेश की गई। बाद में कंपनी ने 999 सीसी पेट्रोल इंजन वेरिएंट को भी पेश किया, जो 67 bhp का मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
  • दूसरे फीचर्स: Hyundai Santro जैसी ही कैबिन आपको Renault Kwid में मिलती है, जो इस क्लास में एकमात्र ऐसी कार है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि, इसमें आपको Apple CarPlay और Android Auto जैसे कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलते हैं, जो थोड़ा निराश कर सकते हैं। इसमें रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड एयरबेग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप एंड मॉडल में आपको अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
  • कीमत: Renault Kwid के पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत 4.05 लाख रुपये है। वहीं, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपये है। Renault Kwid के AMT बेस वेरिएंट की कीमत 4.35 लाख रुपये है। वहीं, स्पेसिफिकेशन्स वेरिएंट की कीमत 4.63 लाख रुपये है।

Tata Tiago

  • परफॉर्मेंस: Tata Tiago में पावर के लिए 1.2-लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन और 1.0t-लीटर का Revotorq डीजन इंजन दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। कार में लगा Revotron पेट्रोल मोटर 84 bhp का मैक्सिमम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, Revotorn डीजल मोटर 69 bhp का मैक्सिमम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
  • दूसरे फीचर्स: Tata Tiago में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है, जो एक बड़ी खामी है। हालांकि, इसमें आपको मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ स्टेंडर्ड ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो आपको नेवी मैप्स के जरिए टर्न-बाइ-टर्न की नेविगेशन सुविधा देता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें XE ट्रिम के साथ फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, डीफॉगर और फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • कीमत: Tata Tiago के बेस वेरिएंट की कीमत 3.39 लाख रुपये है। वहीं, प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 5.21 लाख रुपये है। AMT वेरिएंट्स की बात करें तो Tata Tiago की कीमत 5.04 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप स्पेसिफिकेशन्स वेरिएंट के साथ 5.63 लाख रुपये तक जाती है।

 

2018 Datsun Go और Go Plus

  • परफॉर्मेंस: दोनों ही कारों में 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की मैक्सिमम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • दूसरे फीचर्स: इन कारों में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जहां एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार-प्ले, गूगल मैप नेविगेशन और वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • कीमत: 2018 Datsun Go की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.29 लाख रुपये है। वहीं, Go Plus की कीमत 3.83 लाख रुपये है।

Tata Tiago XZ+

  • परफॉर्मेंस: नई Tata Tiago XZ+ को पेट्रोल और डीजल के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह कार 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन में उपलब्ध है। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। तो वही, 1.5-लीटर रेवोटॉर क्यू डीजल इंजन 70hp की पावर पैदा करेगा। दोनों ही वेरिएंट 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस कार पर AMT का भी विकल्प उपलब्ध है।
  • कीमत: Tata Tiago XZ+ के पेट्रोल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की कीमत 5.57 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.4 लाख रुपये है। बात करें Tata Tiago XZ+ के डीजल वेरिएंट के सिगंल टोन कलर की तो इसकी कीमत 6.31 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल टोन कलर वेरिएंट की कीमत 6.38 लाख रुपये है। ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.