Move to Jagran APP

CNG Car Tips and Tricks: इन 3 बातों का हमेशा रखें ख्याल, वरना सस्ते के चक्कर लगेगी बड़ी चपत

यदि आप एक CNG वाहन के मालिक हैं तो नीचे बताए गए इन आसान उपायों का पालन करके आप अपने वाहन की अच्छे से देखभाल कर सकते है। जिससे आप उसे अच्छी अवस्था तक लम्बे समय तक चला पाएंगे।

By Atul YadavEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 02:00 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 06:15 AM (IST)
CNG Car Tips and Tricks: इन 3 बातों का हमेशा रखें ख्याल, वरना सस्ते के चक्कर लगेगी बड़ी चपत
गर्मियों में सीएनजी कार में इन 5 बातों का रखें ख्याल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिसकी वजह से सीएनजी कार की डिमांड बढ़ रही है। लेकिन अगर आप नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सीएनजी कार की खास बातों का ख्याल रखना चाहिए वरना सस्ते के चक्कर में आपको बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल भारत में गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में सीएनजी कार में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कि कैसे इन घटनाओं को रोक सकते हैं।

loksabha election banner

समय पर कराएं जांच

सीएनजी सिलेंडर की हर तीन साल में अनिवार्य जांच करानी होती है। लेकिन कई बार लोग बिना जांच के सीएनजी सिलेंडर में फुल कराते रहते हैं, जिससे सिलेंडर में कार्बन बढ़ने की वजह से सिलेंडर की क्षमता कम हो जाती है। इससे सीएनजी सिलेंडर में कम सीएनजी फिल होती है। साथ ही सिलेंडर में लीके की वजह से कार में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है।

अथॉराइज्ड जगह से लगवाएं सिलेंडर

कई बार लोग कार खरीद लेते हैं, फिर उसमें सीएनजी फिट कराते हैं जो कि खतरनाक हो सकता है। बेहतर होगा कि कंपनी फिट सीएनजी कार खरीदें। अगर संभव नहीं है, तो बेहतर होगा कि अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कार में सीएनजी किट लगवाएं, क्योंकि जब आप अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से कार में सीएनजी किट लगवाते हैं, तो आपको कंपनी एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिससे आप देशभर में किसी भी राज्य में सीएनजी कार लेकर जा सकते हैं।

चेक करें एक्सपाइयरी डेट

सीएनजी सिलेंडर की अपनी एक लाइफ होती है। जिसका हमेशा ख्याल रखना चाहिए। दरअसल सरकार की ओर से एक सीएनजी सिलेंडर की औसत लाइफ 15 साल निर्धारित की गई है। आमतौर पर इतनी ही लाइफ एक कार की मानी जाती है। लेकिन अगर आप लंबे वक्त तक कार चलाते हैं, तो सीएनजी कार के सिलेंडर को जरूर रिप्लेस करवा लें, वरना आपको नुकसान उठा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.