Car wash tips: इन सस्ते और आसान ट्रिक्स से करें अपने कार की सफाई, नई गाड़ी की तरह हो जाएगी चमक
कारों को साफ और हमेशा चमचमाता रखने के लिए लोग बहुत से उपायों का इस्तेमाल करते हैं और हजारों रुपये इसे इसकी सर्विसिंग और पॉलिशिंग में लगते हैं लेकिन कुछ सस्ते और आसान से उपाये भी हैं जिसे अपनाकर आप कार को हमेशा नए जैसा रख सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साफ और चमचमाती कार हर किसी की चाहत होती है। यह न सिर्फ आपकी गाड़ी को सुंदर बनाती है बल्कि एक साफ-सुथरी कार आपके शान पर भी चार चांद लगाती है। इसके लिए लोग हमेशा कारों की सर्विसिंग और पॉलिशिंग करवाते रहते हैं। लेकिन यह प्रक्रिया ज्यादा समय लेने के साथ ही बहुत महंगी भी होती है। इसलिए इसे बार-बार करवाना मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे सस्ते, आसान मगर असरदार कार वाशिंग के ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे आपकी कार हमेशा चमचमाती नजर आएगी।
कार चमकाने के लिए इसे करें ट्राई
कारों की चमक को ज्यादा दिनों तक बरकरार रखने के लिए हम सभी कार पॉलिशिंग करवाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग महंगी कीमतों पर इसमें वैक्स कोटिंग भी करवाते हैं। मगर आपको बता दें कि बहुत ही सस्ते में आप इस चमक को पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस बालों में लगाए जाने वाले कंडीशनर की जरूरत पड़ती है। जिस तरह कंडीशन बालों को मुलायम और इसकी चमक को बनाएं रखते हैं उसी तरह यह कारों के पेंट पर भी काम करते हैं। अपनी कार धोने के बाद इसमें कंडीशनर की एक लेयर को लगा दें। इसके बाद इसे पांच मिनट तक छोड़ कर फिर से नॉर्मल पानी से धो दें, इससे आपकी कार को वैक्स वाली चमक मिलेगी और पानी के दाग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
गहरे दागों को हटाने के लिए इसे अजमाएं
अगर आपने काफी दिनों से अपनी कार को साफ नहीं किया है, जिसकी वजह से इसके हबकैप और व्हील कवर में गहरे दाग लग गए हैं तो ऐसे में स्पंज का इस्तेमाल करें। स्पंज मुलायम होने के साथ ही कारों में लगे गहरे दाग को आसानी से हटाने में सक्षम है। इसके लिए कार को धोते समय नॉर्मल डिशवॉशर के साथ इसे हल्के हाथों से इस्तेमाल करें। गहरे दाग वाले जगहों पर इसे कर कुछ मिनट रहने दें फिर धो लें। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि हार्ड या स्क्रब पैड्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
इस ट्रिक से टार जैसे दाग भी हो जाएंगे खत्म
बहुत बार हमारे कारों में टार जैसे दाग लग जाते हैं जिसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है और कई बार कार सर्विसिंग के बाद भी इस तरह के दाग को हटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में किचन में मिलने वाली कुछ चीजें आपकी मदद करेंगे। टार को निकालने के लिए दाग वाले जगह पर बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाएं, फिर इसे एक मुलायम कपड़े से टार पर लगाएं। इसे सूखने दें, फिर गर्म पानी से धो लें।
Edited By Sonali Singh