Move to Jagran APP

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के गैरेज में ये हैं 10 आलीशान और महंगी कारें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की ये हैं 10 पसंदीदा प्रीमियम कारें

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2018 02:30 PM (IST)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के गैरेज में ये हैं 10 आलीशान और महंगी कारें
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के गैरेज में ये हैं 10 आलीशान और महंगी कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के बंधन में बंध चुके हैं। राजस्थान के जोधपुर में शाही रिवाज में दोनों की शादी हुई, लेकिन आज हम आपको इनके लव लाइफ के बारे में नहीं, बल्कि कार लव के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की पसंदीदा कार के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Rolls Royce Ghost

Rolls Royce Ghost में 6592CC का इंजन दिया गया है, जो 5250rpm पर 563bhp का मैक्सिमम पावर और 1500rpm पर 820 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह कार केवल 5 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है। इसका माइलेज 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.25 करोड़ रुपये है।

किसके पास है कार- प्रियंका चोपड़ा

Chevrolet Camaro

Chevrolet Camaro में पावर के लिए 5.9 लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो 425 hp की मैक्सिमम पावर और 570 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। यह कार 3.5 सेकेंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

किसके पास है कार- निक जोनास

BMW 7-Series

BMW 7-Series में 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 600 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कार केवल 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार एक लीटर में 7.46 किमी का माइलेज देती है। इस कार में 78 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये से 1.95 करोड़ रुपये के बीच है।

किसके पास है कार- प्रियंका चोपड़ा

Karma Fisker

Karma Fisker एक प्रीमियम प्लग-इन रेंज- एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक लग्जरी स्पोर्ट सिडान है। इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 kW की मैक्सिमम पावर और 479 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 76 लाख रुपये है। यह कार 1-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

किसके पास है कार- निक जोनास

BMW 5 Series

प्रीमियम सेडान सेगमेंट में BMW 5 Series एक शानदार कार है। यह तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें लगा 2.0 लीटर डीजल इंजन 187 bhp की पावर, 3 लीटर डीजल इंजन 261 bhp की पावर और 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 249 bhp की पावर जनरेट करता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 52 लाख रुपये से शुरू होती है।

किसके पास है कार- निक जोनास

Porsche Cayenne

इसमें 4.2-लीटर V8 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 850 nm का पीक टार्क पैदा है। यह कार 5.4 सेकेंड्स में 0 से 99.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 252 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकीकीमत करीब 1.04 करोड़ रुपये है।

किसके पास है कार- प्रियंका चोपड़ा

 

1960 Ford Thunderbird

1960 Ford Thunderbird में पावर के लिए 5766 सीसी का इंजन दिया गया है जो 300 hp की मैक्सिमम पावर और 517 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है। विटेंज लुक वाले ये कार देखने में काफी आकर्षक लगती है।

किसके पास है कार- निक जोनास

Dodge Challenger R/T

Dodge Challenger R/T इसमें पावर के लिए 5.7 लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो 375 hp की मैक्सिमम पावर और 556 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है।

किसके पास है कार- निक जोनास

1968 Ford Mustang

1968 Ford Mustang एक अमेरिकी क्लासिक कार है। इसमें पावर के लिए V8 इंजन दिया गया है जो 290 hp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।

किसके पास है कार- निक जोनास

Mercedes-Benz S-Class

इसमें 4663 सीसी का V8 इंजन दिया गया है, जो 455 bhp की पावर और 700 nm का टार्क पैदा है। यह कार 4.6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है। इसकी कीमत करीब 1.21 करोड़ रुपये है।

किसके पास है कार- प्रियंका चोपड़ा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.