Move to Jagran APP

पाकिस्तान में बिकने वाली ये 7 कारें आज तक भारत में नहीं हुईं लॉन्च

पाकिस्तान की सड़कों पर धूम मचाने वाली ये कारें भारत में अब तक लॉन्च नहीं हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 02:04 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jan 2019 11:19 AM (IST)
पाकिस्तान में बिकने वाली ये 7 कारें आज तक भारत में नहीं हुईं लॉन्च
पाकिस्तान में बिकने वाली ये 7 कारें आज तक भारत में नहीं हुईं लॉन्च

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। पाकिस्तान से जब भी मुकाबले की बात आती है, तो भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर सकता है। हम आपके लिए ऐसी कारें लेकर आए हैं, जो पाकिस्तान की सड़कों पर धूम मचा रही है, लेकिन भारत में अब तक लॉन्च नहीं हुई हैं। तो जानते हैं इन कारों के नाम और फीचर्स के बारे में,

loksabha election banner

Honda HR-V

Honda HR-V में पावर के लिए 1.5-लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह कार Honda BR-V और CR-V के बीच वाले सेगमेंट में आती है।

Toyota Avanza

Toyota Avanza एक MPV कार है, जो पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की मैक्सिमम पावर पैदा करता है।

Suzuki Jimny

Suzuki Jimny के नए वर्जन में Gypsy वाला ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए G13, 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस SUV को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी, लेकिन यह कार भारत में अब तक लॉन्च नहीं हुई है।

Kia Rio

Kia Rio पेट्रोल इंजन के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर और 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है।

Toyota Hiace

Toyota Hiace का इस्तेमाल पैसेंजर और कॉर्मिशियल कामों के लिए किया जाता है। 13 लोगों की क्षमता वाली इस गाड़ी को पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया है।

Kia Sportage

Kia Sportage इसमें पावर के लिए 2.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 182 bhp की मैक्सिमम पावर पैदा करता है।

Suzuki Vitara

Suzuki Vitara में पावर के लिए 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 115 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.