Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं बड़ी कार तो इन SUVs पर मिल रहा 9 लाख तक का डिस्काउंट

कार कंपनियां मार्च महीने में अपनी इन्वेंटरी खाली करने के लिए उन एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है जिनकी बिक्री धीमी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 15 Mar 2018 03:17 PM (IST)Updated: Fri, 16 Mar 2018 08:18 AM (IST)
खरीदना चाहते हैं बड़ी कार तो इन SUVs पर मिल रहा 9 लाख तक का डिस्काउंट
खरीदना चाहते हैं बड़ी कार तो इन SUVs पर मिल रहा 9 लाख तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हैचबैक और सेडान पर मिल रहे डिस्काउंट को लेकर हम पहले ही बता चुके हैं। कार कंपनियां चालू वित्त वर्ष के आखिरी महीने में अपनी इन्वेंटरी खाली करने के लिए चुनिंदा मॉडल्स डिस्काउंट दे रही है। बता दें ये वो कार मॉडल्स हैं जिनकी बिक्री धीमी हो रही है। लेकिन देश में कई लोग ऐसे हैं जो बड़ी यानी SUVs गाड़ियां खरीदना चाहते हैं। आज हम उन्हीं लोगों की मदद करने जा रहे हैं जो इस महीने एक SUV खरीदना चाहते हैं और अच्छे ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं।

loksabha election banner

2017 BMW X5 एक्सड्राइव 30d M स्पोर्ट:

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज GLE और ऑडी Q7 से है। इस कार में हाई-क्वालिटी इंटीरियर और परफॉर्मेंस दी गई है जिसकी वजह से यह और ज्यादा स्पोर्टी साबित होती है। इस कार के M स्पोर्ट वर्जन में ज्यादा स्पोर्टी और यूनीक एलॉय व्हील और बंपर डिजाइन दिया है, इसके बावजूद भी इस कार की बिक्री धीमी ही है। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू एक्स5 रेंज के 2017 मॉडल्स पर 9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार में 2993 CC वाला ट्विनपावर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 258 bhp@4000 rpm की पावर और 560 Nm@1500-3000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।

मर्सिडीज GLE:

GLE भारतीय बाजार में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी है। बाजार में इसका मुकाबला BMW X5 और ऑडी Q7 से है। GLE SUV की सबसे बड़ी यूएसपी इसका प्लश राइड और स्मूथ डीजल इंजन है। इसमें कई तरह के लग्जरी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी इस कार पर वेरिएंट के हिसाब से 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें लगा 2143 CC वाला इंजन 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 204 bhp@3800 rpm की पावर और 500 Nm@1600-1800 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।

2017 मारुति एस-क्रॉस:

मारुति एस-क्रॉस का डीजल वर्जन, जो कि फेसलिफ्ट वर्जन से पुराना है, की बिक्री काफी धीमी हो रही है। लेकिन अब कंपनी ने इस मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी पुराने वर्जन के स्टॉक्स को खाली करने के लिए फ्री एक्सेसरीज और 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार में फिएट वाला 1.3 लीटर और 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। एस-क्रॉस में लगा 1248 CC वाला DDiS 200 इंजन 89 bhp@4000 rpm की पावर और 200 Nm@1750 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.