Move to Jagran APP

नफरत को नया रंग दे रही है Hate Story IV

हेट स्टोरी के सभी गाने चार्टबस्टर पर रहते हैं और हेट स्टोरी IV के गाने भी यही ट्रेंड बना रहे हैं। हेट स्टोरी IV भी इस फ्रेंचाइज़ की बाकी फिल्मों की थीम पर ही आधारित हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 08 Mar 2018 04:46 PM (IST)Updated: Thu, 08 Mar 2018 04:46 PM (IST)
नफरत को नया रंग दे रही है Hate Story IV
नफरत को नया रंग दे रही है Hate Story IV

हेट स्टोरी सीरीज की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है। हेट स्टोरी प्रेम संबंधों में प्रतिशोध पर आधारित एकमात्र ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने इस श्रेणी में सफलता पाई है। लेकिन इस बार हेट स्टोरी IV की थीम ‘Reality is stranger than fiction’ है।

loksabha election banner

इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म सुर्खियों में जगह बनाने वाली वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म देखने के बाद आपको महसूस होगा कि जो नफरत इसमें दिखाई गई है वो वास्तविक घटनाओं से उपजी है। फिल्म हमारे आसपास के ऐसे मुद्दों पर आधारित हैं जो हमारी महिलाओं पर असर डालते हैं। हमने हमेशा देखा है कि लोग इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग करते हैं, लेकिन फिल्म में इन मुद्दों के खिलाफ एक कदम आगे बढ़ाया गया है।'

साथ ही विशाल ने कहा कि उनके लिए हेट स्टोरी फ्रेंचाइज़ बेहद ख़ास है, फिल्म के बारे में आगे बताते हुए विशाल ने कहा, 'हेट स्टोरी फ्रेंचाइज़ मेरी बहुत ही पसंदीदा सीरीज़ है और मेरे दिल के बेहद करीब है और हम हमेशा दर्शकों को कुछ नया देने के लिए काम करते हैं। हेट स्टोरी की फिल्में बेहद मध्यम बजट के साथ बनाई जाती हैं और इससे अच्छा रिटर्न मिलता है। हेट स्टोरी IV के लिए सबसे मददगार ये होगा कि इसके गाने बेहद ही शानदार हैं और बेहद शानदार जगहों पर शूट किया गया है।'

आपको बता दें कि हेट स्टोरी के सभी गाने चार्टबस्टर पर रहते हैं और हेट स्टोरी IV के गाने भी यही ट्रेंड बना रहे हैं। हेट स्टोरी IV भी इस फ्रेंचाइज़ की बाकी फिल्मों की थीम पर ही आधारित हैं। इस फिल्म में दो भाई एक लड़की के प्यार के लिए एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। हेट स्टोरी IV को डायरेक्ट कर रहे हैं विशाल पांड्या, जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं उर्वशी रौतेला, करन वाही, विवान भटेना, इहाना ढिल्लो और गुलशन ग्रोवर। ये फिल्म टी-सीरीज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई है जो 9 मार्च 2018 को रिलीज़ हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.