Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड: 36 प्रधानाचार्यों को पांच माह बाद तैनाती

सरकार ने 36 में 22 प्रधानाचार्यों को वर्तमान तैनाती वाले इंटर कॉलेजों में ही पद स्थापित करने और 14 प्रधानाचार्यों को अन्यत्र तैनाती के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 19 May 2017 08:12 PM (IST)Updated: Sat, 20 May 2017 05:11 AM (IST)
उत्‍तराखंड: 36 प्रधानाचार्यों को पांच माह बाद तैनाती
उत्‍तराखंड: 36 प्रधानाचार्यों को पांच माह बाद तैनाती

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: पांच महीने पहले तदर्थ पदोन्नत 36 प्रधानाचार्यों की तैनाती का मसला आखिरकार सुलझ गया। तदर्थ पदोन्नति के साथ दूरदराज में स्थानांतरित किए गए इन प्रधानाचार्यों ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। लंबी जद्दोजहद के बाद सरकार ने 36 में 22 प्रधानाचार्यों को वर्तमान तैनाती वाले इंटर कॉलेजों में ही पद स्थापित करने और 14 प्रधानाचार्यों को अन्यत्र तैनाती के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए।

loksabha election banner

सरकार ने बीते दिसंबर माह में आदेश जारी कर बतौर प्रभारी कार्यरत 625 से अधिक प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापिकाओं को प्रधानाचार्य पद पर तदर्थ पदोन्नति के आदेश जारी किए थे। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने की कवायद के रूप में तदर्थ पदोन्नति की व्यवस्था की गई थी। खास बात यह कि तदर्थ प्रधानाचार्यों को नियमित प्रधानाचार्य की तर्ज पर 7600 ग्रेड वेतन का पदोन्नत वेतनमान दिया गया। 

अधिकतर तदर्थ पदोन्नत प्रधानाचार्यों को उनके विद्यालयों में ही पदस्थापित किया गया था, लेकिन इनमें 36 प्रधानाचार्यों को दूरदराज के इंटर कॉलेजों में तैनाती दी गई थी। इस वजह से उक्त प्रधानाचार्यों ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इनमें से कुछ कॉलेजों में पहले से ही प्रधानाचार्य कार्यरत रहने से तैनाती में दिक्कतें पेश आई थी। अब इनमें से कुछ कॉलेजों में बीती 31 मार्च को प्रधानाचार्यों की सेवानिवृत्ति के चलते पद रिक्त होने के बाद तदर्थ प्रधानाचार्यों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया। 

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन ने बीते दिनों शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से मुलाकात की थी। मंत्री के निर्देश पर प्रभारी शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए। 36 में अन्यत्र स्थानों पर भेजे गए 14 प्रधानाचार्यों में रामानंद पांडेय को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) थानो, गोपालकृष्ण को जीआइसी सौड़ा सरोली, अत्री कुमार भारद्वाज को जीआइसी अमगढ़ी, नैनीताल, कमलेश पंवार को जीजीआइसी बौराड़ी, नई टिहरी, वीरेंद्र सिंह को जीआइसी गढ़ीश्यामपुर, शचींद्रदत्त मिश्रा को जीआइसी निजामपुर हरिद्वार, सोमलाल रतूड़ी को जीआइसी कोरूवा, देहरादून, ऊषा सिंह को जीजीआइसी किशनपुर गौलापार नैनीताल, आरती चिटकारिया का जीजीआइसी धीरवाली हरिद्वार, विश्वनाथ प्रसाद भट्ट को जीआइसी लालढांग हरिद्वार, रामकुमार तोमर को जीआइसी नालापानी, सुनीता यादव को जीजीआइसी भरसोली, अल्मोड़ा, बंशीधर तिवारी को जीआइसी मंगोली नैनीताल और डॉ जयप्रकाश द्विवेदी को जीआइसी भटाड़ देहरादून में तैनाती दी गई है। 

यह भी पढ़ें: पेपर लीक होने के बाद पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं स्थगित

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः एक दिन में दो परीक्षा से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस में सफलता के लिए इस तरह करें तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.