Move to Jagran APP

पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड पर ब्रॉडगेज ट्रेन शुरू

पीलीभीत : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी

By Edited By: Published: Thu, 15 Dec 2016 12:00 AM (IST)Updated: Thu, 15 Dec 2016 12:00 AM (IST)
पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड पर ब्रॉडगेज ट्रेन शुरू

पीलीभीत : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर पीलीभीत-भोजीपुरा अमान परिवर्तित रेलखंड पर बड़ी रेलगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया। रेल खंड पर रोजाना पांच जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। एक जोड़ी रेलगाड़ी बरेली सिटी तक जाएगी। ब्रॉडगेज की गाड़ी शुरू होने से सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में तरक्की आएगी। लोगों को देश के किसी भी भाग की यात्रा करने का मौका मिलेगा।

loksabha election banner

भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड को अमान परिवर्तन की स्वीकृति वर्ष 2007-08 में मिली थी। केंद्रीय रेल मंत्री ने 28 नवंबर 2015 को अमान परिवर्तन कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के आला अधिकारी कार्यों का निरीक्षण करने आते रहे। एक साल के अंदर ब्रॉडगेज का ट्रैक का काम पूरा हो गया।

रेलवे स्टेशन पर पीलीभीत-भोजीपुरा अमान परिवर्तित रेलखंड का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र मौजूद रहे। रेल भवन नई दिल्ली के कांफ्रेंस हाल से रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु व पीलीभीत रेलवे स्टेशन से महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पीलीभीत भोजीपुरा-बरेली सिटी खंड पर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55382 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन 200 यात्रियों ने सफर कर ब्रॉडगेज ट्रेन के सफर का आनंद उठाया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से कहा कि पिछले साल भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर मीटर गेज रेलखंड का अमान परिवर्तन कार्य का शिलान्यास किया था। उस दौरान ट्रैक का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का वादा किया था जो पूरा करके दिखाया। चार दिन पहले बरेली में था। मगर किसी कारणवश नहीं आ सका। बड़ी रेललाइन की ट्रेन चलने से पीलीभीत जनपदवासियों को बधाई देता हूं। यूपी में 62 प्रोजेक्ट के तहत 6500 किलोमीटर लाइन पर काम चल रहा है। 5359 करोड़ रुपये की धनराशि उत्तर प्रदेश में लगाई जा रही है। पांच साल में 1100 करोड़ से बढा़कर 3400 करोड़ रुपये कर दिए गए। उत्तर प्रदेश में जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दिया। यूपी में सही मायने में विकास हुआ है। पहले आबादी के हिसाब से यूपी जाना जाता है। आने वाले समय में यूपी में विकास के रास्ते पर चलने से पहचान बनेगी। पीलीभीत स्टेशन पर यात्री उमड़े हुए हैं। आप सभी लोग गंतव्य का टिकट लेकर यात्रा करें।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पीलीभीत-भोजीपुरा रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य काफी कम समय में पूरा हुआ है। इस रेलखंड पर पहले पांच जोड़ी पैसेंजर गाड़ियां चलाई जा रही है, जिसमें से एक गाड़ी बरेली सिटी तक जाएगी। कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बहुत बड़ा काम किया है। सामाजिक व आर्थिक रूप से विकास होगा। ढाई साल में भारतीय रेलवे ने बहुत कुछ काम किया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। मैंने नहीं सोचा था कि इतनी जल्द रेल ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा। रेल ट्रैक 11 माह में बनकर पूरा हो गया। ब्रॉडगेज की ट्रेन शुरू होने से समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ व्यापारियों को लाभ मिलेगा। पांच करोड़ रुपये मझोला स्टेशन को मिला है। स्टेशन पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि नौगवां रेलवे क्रा¨सग पर ओवरब्रिज निर्माण का काम रेलवे ने पूरा कर लिया है। यूपी सरकार का हिस्सा बाकी है। निर्माण पूरा होने पर छह माह और लग जाएगा। रेलवे स्टेशन पर बिना पैसे दिए टिकट खरीदा जा सकेगा। स्टेशन पर रूपे कार्ड, डेबिट कार्ड, जनधन कार्ड आदि से टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराएगा। एक हजार मशीन खरीदी जा रही है। स्टेशन पर अतिशीघ्र स्वाइप मशीन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। कैशलेस से टिकट खरीद सकते हैं। इस मौके पर इज्जतनगर मंडल के डीआरएम निखिल पांडेय, मुख्य परिचालन प्रबंधक अर्चना जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण संजीव राय, डिप्टी चीफ इंजीनियर राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल शाह, पीआरओ राजेंद्र ¨सह, स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद इजराइल, संजीव अग्रवाल, एसके कमल, एके वर्मा, महाराज ¨सह, सीएमएस अरुण खुन्नू, रीतेश गुप्ता, आरएसी श्रीवास्तव, सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक, प्रतिनिधि प्रमोद अग्रवाल, रेखा ¨सह परिहार, मझोला नगर पंचायत चेयरमैन अजय गोयल, प्रदीप जायसवाल लल्लन, धर्मपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

ब्रॉडगेज की ट्रेन से आऊंगी पीलीभीत

पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सिटी ट्रैक पर रेलगाड़ी चालू होने का केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को सबसे अधिक खुशी है। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान दिल्ली से पीलीभीत आने का दर्द बयां किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ब्रॉडगेज की ट्रेन शुरू होने से देश के किसी भी हिस्से में आसानी से जाया जा सकता है। पिछले तीस साल से दिल्ली से छह से सात घंटा सफर कर सड़क मार्ग से पीलीभीत पहुंचती हूं, जिससे काफी दिक्कत होती है। पीलीभीत आने के लिए सुबह चार बजे निकलना पड़ता है, तक जाकर पहुंच पाती हूं। मुझे खुशी है कि अब मैं भी दिल्ली से पीलीभीत बड़ी रेल लाइन की ट्रेन से आ जा सकूंगी। ट्रेन संचालन से जनता को काफी सहूलियत हुई।

कैबिनेट मंत्री को दिया गया गार्ड आफ आनर

पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड के अमान परिवर्तित के बाद लोकार्पण समारोह में पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को रेलवे सुरक्षा बल की गारद ने गार्ड आफ आनर दिया। बैंड की धुन लोगों का मनमोह रही थी। गार्ड आफ आनर लेने के बाद कैबिनेट मंत्री सीधे मंच पर पहुंच गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में यात्रियों की भीड़ नजर रही।

स्पेशल ट्रेन पर सफर करने के लिए बिके दो सौ टिकट

भोजीपुरा-पीलीभीत रेल खंड के लोकार्पण समारोह के दौरान ट्रेन संख्या 55382 में सफर करने के लिए टिकट घर में यात्रियों की भीड लगी रही। हर कोई पहले टिकट लेने की होड़ में लगा रहा। टिकट घर से टिकट खरीद कर यात्रा करने की उद्घोषणा की जा रही थी। पहले दिन दो सौ टिकटों की बिक्री हुई।

ट्रेन की सेल्फी के लिए सुबह से लगी रही भीड़

पीलीभीत रेलवे स्टेशन से बड़ी रेल लाइन की ट्रेन चालू होने की प्रत्येक जनता को खुशी थी। प्रत्येक व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे के सामने फोटो ¨खचवाते रहे तो कुछ लोग अपने मोबाइल से सेल्फी लेते नजर आए। पैसेंजर ट्रेन को फूलों से भव्य सजाया गया था। ट्रेन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.