Move to Jagran APP

देश की पहली 'हमसफर' ट्रेन आज से

गोरखपुर : देश की पहली वातानुकूलित 'हमसफर' ट्रेन 16 दिसंबर से गोरखपुर से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्

By Edited By: Published: Thu, 15 Dec 2016 11:10 PM (IST)Updated: Thu, 15 Dec 2016 11:10 PM (IST)
देश की पहली 'हमसफर' ट्रेन आज से

गोरखपुर : देश की पहली वातानुकूलित 'हमसफर' ट्रेन 16 दिसंबर से गोरखपुर से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शाम 4 बजे गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली 12595/12596 और 12571/12572 नंबर की हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्लेटफार्म नंबर नौ पर नवनिर्मित स्वचालित सीढि़यों (एस्केलेटर) का भी लोकार्पण करेंगे। रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ और महाप्रबंधक राजीव मिश्र सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। हरी झंडी मिलने के बाद हमसफर ट्रेन 02597 नंबर से स्पेशल के रूप में बढ़नी होकर आनंदविहार पहुंचेगी। 19 दिसंबर से आनंदविहार से तथा 20 दिसंबर से गोरखपुर से इस ट्रेन का नियमित संचलन शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

एक नहीं दो हमसफर : दिल्ली में रेलमंत्री ने महत्वाकांक्षी ट्रेन की रेक का निरीक्षण कर लिया है। रेक गोरखपुर के लिए रवाना हो चुकी है। यह ट्रेन गोरखपुर और आनंदविहार (दिल्ली) के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। खास बात यह है कि 12595 नंबर की हमसफर ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि, 12571 नंबर की ट्रेन रविवार को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा-लखनऊ-कानुपर के रास्ते चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 12595 नंबर की ट्रेन निर्धारित तिथियों में गोरखपुर से रात आठ बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह 8.50 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वहीं 12571 नंबर की ट्रेन निर्धारित तिथि को गोरखपुर से शाम सात बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह 8.50 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के 18 कोच लगाए जाएंगे।

---

हमसफर की विशेषताएं,

- पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है ट्रेन।

- सभी कोच में एवीएम से मिलेगी चाय-काफी और सूप।

- प्रत्येक बर्थ के साथ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिग प्वाइंट अटैच।

- जीपीएस आधारित यात्री सूचना तंत्र, सीसीटीवी कैमरे व बायोटॉयलेट।

- डिस्प्ले बोर्ड पर यात्रियों को मिल जाएगी अगले स्टेशन की सूचना।

- दृष्टिबाधित यात्रियों को ब्रेल लिपि में दी जाएंगी आवश्यक जानकारियां।

----

पहले आओ, पहले पाओ

की तर्ज पर लगेगा किराया

अति आधुनिक बोगियों वाली आरामदायक हमसफर ट्रेन का किराया पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लगेगा। गोरखपुर से दिल्ली के बीच यात्रियों को न्यूनतम 1240 और अधिकतम 1790 रुपये किराया देना पड़ेगा। सामान्य एक्सप्रेस के एसी थर्ड से हमसफर का मूल किराया (बेस फेयर) 1.15 गुना अधिक होगा। यानी 960 की जगह 1104 रुपये मूल किराया होगा, जिसमें अतिरिक्त चार्ज 134 रुपये जुड़ जाएगा। मूल किराया 1238 को पांच के गुणांक में 1240 रुपये निर्धारित होगा।

प्रथम 50 फीसद टिकटों की बुकिंग में मूल व अतिरिक्त किराया जोड़ते हुए 1240 रुपये लगेगा। 50 से 60 फीसद के बीच टिकटों की बुकिंग में 1350 रुपये, 60 से 70 फीसद के बीच टिकटों की बुकिंग में 1460 रुपये, 70 से 80 फीसद के बीच टिकटों की बुकिंग में 15070 रुपये, 80 से 90 फीसद के बीच टिकटों की बुकिंग में 1680 रुपये तथा 90 से 100 फीसद के बीच टिकटों की बुकिंग में 1790 रुपये किराया देना होगा। यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकेंगे। जितनी बर्थ होगी, उसका 10 फीसद तत्काल कोटा के लिए आरक्षित रहेगा। इसमें 50 फीसद बर्थ का किराया सामान्य ट्रेन से 15 फीसद अधिक होगा। शेष बर्थ पर प्रत्येक 10 फीसद के बाद 10 फीसद किराया बढ़ता जाएगा।

---

सामान्य एक्सप्रेस की तरह

लगेगा बच्चों का किराया

हमसफर ट्रेन में भी सामान्य एक्सप्रेस की तरह बच्चों का किराया लगेगा। पूरा किराया देने पर ही बर्थ मिलेगी। रेलकर्मियों के लिए इस ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस के नियम लागू होंगे। सेना के जवान वारंट एक्सचेंज करा सकते हैं। यदि चार्ट बनने के बाद भी बर्थ खाली रह जाती हैं, तो करंट काउंटर से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। चार्ट पर भी अंतिम बुक टिकट का किराया अंकित होगा। ट्रेन में टिकट परीक्षक इस किराये में 10 फीसद छूट देकर टिकट बना सकेंगे। इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में भी टिकट रिफंड के सामान्य नियम ही लागू होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.