Move to Jagran APP

Oppo A77 सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन बनाम दूसरे बेस्ट सेल्फी सेंट्रिक हैंडसेट्स, पढ़ें Comparison

ओप्पो A77 स्मार्टफोन के मुकाबले बाजार में मौजूद है किस खास फीचर वाले स्मार्टफोन, जिससे ओप्पो के नए फोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 28 May 2017 01:00 PM (IST)
Oppo A77 सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन बनाम दूसरे बेस्ट सेल्फी सेंट्रिक हैंडसेट्स, पढ़ें Comparison
Oppo A77 सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन बनाम दूसरे बेस्ट सेल्फी सेंट्रिक हैंडसेट्स, पढ़ें Comparison

नई दिल्ली(जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A77 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे प्री आर्डर के लिए ताईवानी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। ये स्मार्टफोन 19 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को 26 मई से शिप करना शुरू कर देगी।

loksabha election banner

कहा जा रहा है कि ओप्पो A77 स्मार्टफोन पहले लॉन्च हुए A57 का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 5.5 इंच FHD 1080p डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इस हैंडसेट में 1.5 ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर मौजूद है। यह एंड्रायड मार्शमैलौ पर कार्य करता है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 4GB रैम दी गई है।

कंपनी ने 13MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा f/2.2 अपर्चर, पीडीएएफ और ड्यूल LED फ्लैश से लैस है। 16MP के फ्रंट कैमरे से आपको अंदाजा हो गया होगा की यह बेहतर सेल्फी कैमरा साबित हो सकता है। यह फोन दो कलर वेरिएंट गोल्ड और रोज गोल्ड में पेश किया है। यहां हम कुछ और सेल्फी सेंट्रिक कैमरे की डिटेल्स दे रहें है जिन्हें ओप्पो A77 स्मार्टफोन की तरफ से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

ZTE Nubia M2 Lite
कीमत: 13,999 रुपये

नूबिया M2 लाइट में 5.5 इंच 720 पिक्सल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो f/2.0 अपर्चर से लैस है।

Vivo V5s
कीमत: 17,790 रुपये

वीवो के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यूजर्स को सेल्फी का बेहतर अनुभव प्राप्त हो इसके लिए फ्लैश भी दिया गया है।

Vivo V5 Plus
कीमत: 25,990

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है। इसमें एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं इसका रियर कैमरा 16 MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3055 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Samsung Galaxy C7 Pro
कीमत: 25,990

इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में सेंसर एफ/1.9 अपर्चर दिया गया है। इसके कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Gionee A1
कीमत : 17,899

जियोनी A1 को मार्किट में एक सेल्फी फोन के तौर पर पेश किया गया है। इस फोन में ऑटोफोकस और एक LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसी के साथ कैमरा एप में लाइव फिल्टर्स के साथ स्मूथनिंग, व्हिटेनिंग, स्लिमिंग, ऑय एंलार्जिंग जैसे ब्यूटिफाई फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद हैं। इसमें ड्यूल-LED फ्लैश और f2.0 अपर्चर है। इसमें Sony IMX258 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

Sony Xperia XA Ultra Dual
कीमत: 20,799

सोनी एक्सपीरिया XA अल्ट्रा ड्यूल स्मार्टफोन 6 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, एक्समोर आरएस सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस 16 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि इस फोन की खासियत में से एक है। वहीं 21.5 एमपी का रियर दिया गया है जो ½.4 अपर्चर एक्समोर आरएस सेंसर, एचडीआर फोटो, हाईब्रिड ऑटोफोक्स और ऑटो सीन रेकग्नेशन से लैस है।

HTC U Play
कीमत : 29,990 रुपये

यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, पीडीएएफ और एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रापिक्सल मोड, बीएसआई सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

Samsung Galaxy A5 2017
कीमत : 28,990

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

शाओमी Mi मैक्स 2 में हो सकती है 5349 mAh बैटरी, जानें और क्या होगा खास

इस बार हाथ से निकल गया शाओमी का Redmi 4, तो 30 मई को मिलेगा दोबारा मौका

एप्पल ने एंड्रायड पर लॉन्च किया यह अटैक, जानें विस्तार से


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.