Move to Jagran APP

Back to College सेल में लैपटॉप्स पर मिल रहा 20000 रुपये तक का ऑफर

फ्लिपकार्ट पर Back to College Laptops सेल का आयोजन किया गया है। इस दौरान लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 01:47 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 02:00 PM (IST)
Back to College सेल में लैपटॉप्स पर मिल रहा 20000 रुपये तक का ऑफर
Back to College सेल में लैपटॉप्स पर मिल रहा 20000 रुपये तक का ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट लैपटॉप्स पर limited-period प्रमोशनल सेल शुरु की है। यह सेल खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए पेश की गई है। इस सेल का नाम Back to College है। फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक, इस सेल में इंटेल लैपटॉप्स को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस सेल का आज आखिरी दिन है। इस दौरान एप्पल, एचपी, डेल, एसर और आसुस के लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में खासतौर से इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए गए लैपटॉप्स शामिल हैं। अगर बजट लैपटॉप की बात करें तो फ्लिपकार्ट आईबॉल एटम ब्रैंड के लैपटॉप को 9,995 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध करा रही है। इस पर आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और कोटेक बैंक लैपटॉप्स पर ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

loksabha election banner

एक्सचेंज ऑफर है उपलब्ध:

एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो थिन एंड लाइट प्रीमियम लैपटॉप्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही गेमिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। थिन एंड लाइट प्रीमियम लैपटॉप्स में एप्पल मैकबुक एयर, लेनोवो योगा और एसर एसपायर समेत कई लैपटॉप्स शामिल हैं। वहीं, गेमिंग लैपटॉप्स में लेनोवो, डेल इंस्पायरॉन और एसर एसपायरस में समेत कुछ और लैपटॉप्स शामिल हैं। एक्सचेंज ऑफर के लिए यूजर का मौजूद लैपटॉप चालू हालत में होना चाहिए। साथ ही कोई फिजिकल डैमेज भी नहीं होनी चाहिए।

थिन एंड लाइट प्रीमियम लैपटॉप्स पर एक्सचेंज ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
https://www.flipkart.com/laptops/~students-on-the-move/pr?sid=6bo%2Cb5g&otracker=clp_banner_1_5.bannerX3.BANNER_back-to-college-store_7d171901-79bd-43e7-8a5f-fdef4b0129f1_DesktopSite_wp5

गेमिंग लैपटॉप्स पर एक्सचेंज ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
https://www.flipkart.com/gaming-laptops-store?otracker=clp_banner_2_5.bannerX3.BANNER_back-to-college-store_3KJBUNJNJM_wp5

कितनी कीमत में मिल रहा है कौन सा लैपटॉप?

Acer Aspire Celeron Dual Core की कीमत 15,990 रुपये
Acer Aspire R11 Pentium Quad Core की कीमत 25,990 रुपये
Acer One 10 Atom Quad Core की कीमत 11,999 रुपये
Apple MacBook Air Core i5 5th Gen की कीमत 55,990 रुपये
Dell Inspiron 5000 Core i3 7th Gen की कीमत 51,990 रुपये
Dell Inspiron Core i3 6th Gen की कीमत 26,990 रुपये
Dell Inspiron Core i3 6th Gen की कीमत 32,990 रुपये
Dell Insprion Core i7 7th Gen की कीमत 60,990 रुपये
Dell Vostro 3000 Core i5 7th Gen की कीमत 42,990 रुपये
HP 15 Core i5 6th Gen की कीमत 46,990 रुपये
HP APU Quad Core A8 की कीमत 24,990 रुपये
HP APU Quad Core E2 6th Gen की कीमत 18,990 रुपये
HP Core i3 6th Gen की कीमत 26,490 रुपये
HP OMEN Core i5 7th Gen लैपटॉप 99,990 रुपये
MSI P Core i7 7th Gen 84,990 रुपये
MSI GP Core i7 7th Gen 1,09,990 रुपये
Asus ROG Core i5 7th Gen लैपटॉप 91,990 रुपये

आपको बता दें कि इसके अलावा भी कई लैपटॉप्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

इन 10 देशों में बिकता है भारत से सस्ता आईफोन 7

WannaCry ने एक बार फिर किया कंप्यूटर्स पर अटैक, होंडा कंपनी ने बंद किया उत्पादन

BSNL दे रहा दो नए ऑफर, मिलेगा कीमत से ज्यादा टॉकटाइम
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.