Move to Jagran APP

जानिए, किन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किन देशों में भारत से महंगा बिकता है आईफोन

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 01:28 PM (IST)Updated: Fri, 23 Jun 2017 06:17 PM (IST)
जानिए, किन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन
जानिए, किन देशों में बिकता है सबसे सस्ता आईफोन

नई दिल्ली। आपको पता है की आईफोन 7 भारत से भी सस्ती कीमत में अन्य देशों में मिलता है। क्या आपने कभी सोचा है या क्या आपको पता है की यह कौन-से देश हैं? Deutsche बैंक की Mapping the World's Prices 2017 रिपोर्ट के अनुसार ऐसे 10 देश हैं जहां आपको भारत से भी सस्ती कीमत में आईफोन 7 मिल सकता है। ग्लोबल कीमतों पर यह Deutsche बैंक के वार्षिक सर्वे का 6th एडिशन है। इस रिपोर्ट को पूरी दुनिया के देशों और शहरों की वार्षिक कीमतों को मिला कर बनाया गया है। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं है की रिपोर्ट में सभी राज्य सम्मिलित किये हैं और इन देशों में स्मार्टफोन की फाइनल कीमत पर लगने वाले टैक्स को भी जोड़ा गया है या नहीं ।

loksabha election banner

तो आइये आपको उन 10 देशों के बारे में बताएं जहां इस रिपोर्ट के अनुसार भारत से भी काम कीमत में मिलता है आईफोन 7

1. चीन

Image result for iphone
कीमत: 899$ (लगभग 57,983 रुपये)

  • चीन में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 110 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 115 फीसद अधिक है।

2. यूके: 

Image result for iphone

कीमत: 898$ (लगभग 57,918 रुपये)

  • यूके में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 110 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 115 फीसद अधिक है।

3. स्विट्जरलैंड: 

Image result for iphone black


कीमत: 886$ (लगभग 57,144 रुपये)

  • स्विट्जरलैंड में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 109 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 116 फीसद अधिक है।

4. फिलीपीन्स: 

Image result for iphone


कीमत: 885$ (लगभग 57,080 रुपये)

  • फिलीपीन्स में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 109 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 116 फीसद अधिक है।

5. सिंगापुर: 

Image result for iphone 5c


कीमत: 874$ (लगभग 56,370 रुपये)

  • सिंगापुर में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 107 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 116 फीसद अधिक है।

6. कनाडा: 

Image result for iphone 7 plus


कीमत: 855$ (लगभग 55,145 रुपये)

  • कनाडा में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 105 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 114 फीसद अधिक है।

7. मलेशिया: 

Image result for iphone 7 plus


कीमत: 846$ (लगभग 54,564 रुपये)

  • मलेशिया में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 104 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 116 फीसद अधिक है।

8. हॉन्ग-कॉन्ग:

Image result for iphone 7 plus


कीमत: 821$ (लगभग 52,952 रुपये)

  • हॉन्ग-कॉन्ग में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 101 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 114 फीसद अधिक है।

9. जापान: 

Image result for iphone 7 plus black


कीमत: 815$ (लगभग 52,565 रुपये)

  • जापान में आईफोन की कीमत की यूएस के प्राइस से तुलना की जाए तो यह 100 फीसद अधिक है।
  • आईफोन 7 से पहले आये आईफोन 6S के प्राइस की इस देश में आईफोन 7 की कीमत से तुलना की जाए तो यह 115 फीसद अधिक है।

10. यूएस में भी आईफोन भारत से सस्ती कीमत में बिकता है। आखिर में आपको बता दें की टर्की में आईफोन सबसे महंगा बिकता है।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन से डिलीट हो गई हैं फोटोज, ऐसे चुटकियों में करें रिकवर

स्मार्टफोन में जरुर रखें ये 5 एप्स, लाइफ होगी आसान

WhatsApp देगा आपको 5 मिनट का मौका, गलती से भेजा मैसेज आ जाएगा वापस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.