Move to Jagran APP

मजेदार हैं गूगल के ये सीक्रेट ट्रिक्स, बहुत कम लोगों को हैं पता

ये कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। आइए आप भी जानिए ऐसे ही कुछ अनजाने व मजेदार गूगल ट्रिक्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 14 Aug 2017 06:39 PM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2017 09:47 AM (IST)
मजेदार हैं गूगल के ये सीक्रेट ट्रिक्स, बहुत कम लोगों को हैं पता
मजेदार हैं गूगल के ये सीक्रेट ट्रिक्स, बहुत कम लोगों को हैं पता

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज के समय में जब हमें कुछ सर्च करना होता है तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है google में कुछ ऐसे ट्रिक्स और सीक्रेट हैं जिन्हें टाइप करने के बाद कभी google को आप पानी में डूबते हुए देखेंगे तो कभी पूरा का पूरा पेज ही उल्टा-पुल्टा हो जाएगा। ये कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। आइए आप भी जानिए ऐसे ही कुछ अनजाने व मजेदार गूगल ट्रिक्स।

loksabha election banner

Google In 1980:

इस ट्रिक से आप जान सकते हैं कि गूगल जब स्टार्ट हुआ था तब किस तरह का दिखता था और कैसे काम करता था। गूगल पर Google in 1980 लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते ही फोटो में दिख रहा पेज खुल जाएगा और आप महसूस व देख पाएंगे कि 1980 में गूगल कैसा था।

Google Dinosaur Game:

अगर आपका इन्टरनेट नहीं चल रहा और आप बोरियत महसूस कर रहे हों तो ये ऑफलाइन गेम आप बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं। याद रखें ये गेम सिर्फ तभी चलेगा जब आप ऑफलाइन होंगे यानी कि जब आपका इंटरनेट नहीं चल रहा होगा। जब आपका इंटरनेट बंद हो और आप गूगल में कुछ भी सर्च कर रहें हों तब आपको ये error मैसेज दिखाई देगा- Unable to Connect to the internet. बस तब आप ये डायनासोर वाला गेम खेल सकते हैं।

Google Snake:

गूगल स्नैक एक ऐसा गेम है जो अमूमन हर किसी ने खेला ही होगा। खासकर बचपन में। तो देर किस बात की गूगल ट्रिक्स की मदद से कीजिए अपने बचपन की यादें ताजा। गूगल पर Google Snake लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गेम खेलें।

Gravity Google:

गूगल पर Gravity Google लिख कर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें। इसके बाद आपको गूगल का पूरा पेज उड़ता-उड़ता सा दिखेगा। भरोसा ना हो तो करके देख लें।

Flip a Coin Google Tricks:

जब आप कोई खेल खेल रहे होते हो तो आप पहला दांव किसका आएगा, ये जानने के लिए टॉस उछालते हो और टॉस उछालने के लिए सिक्के की जरूरत होती है। अब आपको सिक्के की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये काम अब Google Trick करेगा। जानिए कैसे।

गूगल पर Flip a Coin लिखें और फिर गूगल का जादू देखें।

Do a Barrel Roll Google Tricks:

गूगल पर Do a Barrel Roll लिखकर सर्च करें। ऐसा करते ही आपको समझ में आ जाएगा कि गूगल पेज के साथ क्या हुआ।

Google Gravity Pacman:

इस गूगल ट्रिक की मदद से आप pacman गेम खेल सकते हैं। गूगल पर Gravity Pacman लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते ही आपके सामने ये गेम चालू हो जाएगा।

Google Calculator Easter Eggs:

number of horns on a unicorn the loneliest number से कैलकुलेटर खुलेगा। इसमें कैलकुलेटर सादा और साइंटिफिक दोनों होंगे। गूगल पर number of horns on a unicorn the loneliest number लिखकर सर्च करें। आपके सामने कैलकुलेटर खुलेगा और आप इसमें अपना हिसाब-किताब कर सकेंगे।

Google Sphere:

गूगल पर Google Sphere लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गूगल स्फीयर का मजा लें।

यह भी पढ़ें:

अगले हफ्ते कूलपैड और माइक्रोमैक्स के दो नए हैंडसेट देंगे बाजार में दस्तक, जानें क्या होगा खास

बेंगलुरू के बाद दिल्ली एनसीआर में भी जल्द खुलेगा शाओमी मी होम स्टोर

कई भाषाओं में फिल्म और वीडियो देख पाएंगे रेल यात्री, मिलेगी यह सुविधा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.