Move to Jagran APP

Samsung ने गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए लांच किया अपना Curated News App

लगता है Samsung हर कैटेगिरी में Apple से लोहा लेने को पूरी तरह तैयारी कर रहा है। इस कदम का संकेत इस बात से भी मिलता है कि Samsung ने यूरोप में एक डिजिटल पब्लिशर Axel Springer के साथ भागीदारी में गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए एक एकत्रित न्यूज कंटेंट प्लेटफॉर्म,

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2015 09:54 AM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2015 10:03 AM (IST)
Samsung ने गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए लांच किया अपना Curated News App

लगता है Samsung हर कैटेगिरी में Apple से लोहा लेने को पूरी तरह तैयारी कर रहा है। इस कदम का संकेत इस बात से भी मिलता है कि Samsung ने यूरोप में एक डिजिटल पब्लिशर Axel Springer के साथ भागीदारी में गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए एक एकत्रित न्यूज कंटेंट प्लेटफॉर्म, Upday की घोषणा की है। यह news aggregator platform सैमसंग की ओर से यूजर्स के लिए न्यूज और आर्टिकल्स के साथ जुड़े रहने के लिए, Apple के एप Apple Newsstand को रिप्लेस करके एक नए इम्प्रूव एप को लाने की घोषणा करने के कुछ महीनों बाद आया है।

loksabha election banner

Upday का प्रारंभिक बीटा वर्जन गुरुवार से गूगल प्ले स्टोर (though limited to Samsung devices) और सैमसंग गैलेक्सी एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह चुनिंदा क्षेत्रों के लिए सीमित होगा और शुरूआत में केवल जर्मनी और पोलैंड के चुनिंदा उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग के अनुसार, यह सेवा पूरी तरह से संभवत: 2016 के आरम्भ में अन्य क्षेत्रों के लिए भी शुरू सकती है।

Samsung ने एक प्रैस नोट में कहा कि Upday सैमसंग उपभोक्ताओं को न्यूज कंटेंट एक्सेस करने देगा, इसमें 'Need to Know' जानकारी, जोकि स्थानीय बाजार की संपादकीय टीम द्वारा चुनी गई होगी और 'Want to Know' जानकारी, जोकि उपभोक्ताओं के individual interests के अनुरूप algorithm-based service है, को जोड़ा गया है।

दोनों Samsung और Axel Springer ने इस बात पर जोर दिया है कि Upday में कंटेंट को ‘’mobile-centric era’’ में तेजी से दिखाने वाली आवश्यकता के लिए डिजाइन किया जाएगा

Samsung Electronics Europe के प्रेजिडेंट और सीइओ ने कहा कि ‘’ Axel Springer की डिजिटल पब्लिशिंग परंपरा और हमारी mobile expertise के साथ, हमें विश्वास है कि हम लोग इकट्ठे ग्राउंड-ब्रेकिंग कंटेंट को प्रदान कर सकते हैं और यह सेवा उपभोक्ताओं को उत्साहित और खुशी देगी’’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.