Move to Jagran APP

क्या आप जानते हैं कि गूगल भी कर सकता है ये 5 काम, जानें

हम आपको गूगल में छिपे 5 गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 03:06 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2017 07:30 PM (IST)
क्या आप जानते हैं कि गूगल भी कर सकता है ये 5 काम, जानें
क्या आप जानते हैं कि गूगल भी कर सकता है ये 5 काम, जानें

नई दिल्ली। गूगल सर्च इंजन तो जैसे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कुछ भी जानना, पूछना हो तो गूगल कर लो और अपनी सारी जिज्ञासाएं शांत कर लो। स्कूल-काॅलेज के प्रोजेक्ट से लेकर 'अंडे कैसे उबालें' तक गूगल सभी के हर डाउट्स को क्लीयर करता है। लेकिन गूगल के पास कुछ हिडन ट्रिक्स भी है, जो कि हम नहीं जानते।

loksabha election banner

Google Pacman:

google.com पर 'Google Pacman' सर्च करें और खेलें।

Zerg Rush:

गूगल सर्च बाॅक्स पर 'Zerg Rush' टाइप करने पर 'O' दिखाएगा। मजेदार बात ये है कि इसे हरेक पर तीन बार 'O' को किल कर सकते हैं।

Do a Barrel Roll:

सर्च बाॅक्स में 'Do a Barrel Roll' या 'z or r twice' टाइप करें जिससे वेबपेज रोटेशन करता है।

Play Breakout:

गूगल इमेजेस पर जाएं और Atari Breakout सर्च कर एंजाॅय करें।

Google Sphere:

सर्च बाॅक्स में 'Google Sphere' टाइप करें और 'I'm feeling lucky' पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े, 

फेसबुक की तरह ट्विटर पर देखिए Live Video

क्या आप जानते हैं YouTube के बारे में ये 9 दिलचस्प बातें

जीमेल पर अब बिना डाउनलोड किए देखे जा सकेंगे वीडियो संदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.