Move to Jagran APP

ये हैं ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक्सपर्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट

जानें उन स्मार्टफोन्स के बारे में जो अपने ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा से काफी चर्चा में हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 20 Jul 2017 02:17 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jul 2017 11:23 AM (IST)
ये हैं ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक्सपर्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट
ये हैं ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक्सपर्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। एक समय था जब लोग अच्छी क्वालिटी वाली फोटो क्लिक करने के लिए महंगा कैमरा खरीदते थे लेकिन अब लॉन्च हो रहे बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स ने फोटोग्राफी के दौर में हड़कंप मचा दी है। हर कोई अच्छी क्वालिटी के कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। सेल्फी का खुमार भी इन दिनों ऐसा बढ़ता जा रहा है कि कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट में ड्यूल कैमरा देना शुरू कर दिया है। वहीं, DSLR जैसी फोटो क्वालिटी के लिए लोग रियर ड्यूल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स को भी ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज जागरण टेक आपको इस आर्टिकल में उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहा है जो अपने ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा से काफी चर्चा में हैं।

loksabha election banner

ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन्स

1. वनप्लस 5 (ड्यूल 16MP+20MP रियर कैमरा)
कीमत: 32,999 रुपये/37,999 रुपये

इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 5 ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP (f/1.7) मेन कैमरा + 20MP (f/2.6) सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP (f/2.0) 1080p, ऑटो HDR दिया गया है। इसमें 2.45 Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 GPU इंटिग्रेटेड है। इसमें 8GB रैम दी गई है। इसकी बैटरी 1 दिन आसानी से चल जाती है और डैश चार्ज की मदद से यह फास्ट चार्ज होता है।

2. आईफोन 7 प्लस (ड्यूल 12MP+12MP रियर कैमरा)
कीमत: 56,999 रुपये

एप्पल आईफोन 7 प्लस के रियर में ड्यूल 12MP+12MP (28mm, f/1.8, OIS + 56mm, f/2.8), फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, 2x ऑप्टिकल जूम, क्वाड-LED ड्यूल टोन फ्लैश वाला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 7MP f/2.2, 32mm, 1080 पिक्सल वाला कैमरा दिया गया है। फोन में 2 GB रैम दी गई है और 32/ 128/ 256 GB इंटरनल स्टोरेज। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं। फोन में ड्यूल 12 एमपी कैमरा दिया गया है।

3. LG G6 (ड्यूल 13MP+13MP रियर कैमरा)
कीमत: 39,990 रुपये

इसमें भी ड्यूल कैमरा दिया गया है। डुअल LED फ्लैश के साथ ड्यूल 13 MP (f/1.8, OIS, 3-एक्सिस, फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस) + 13 MP (f/2.4, ऑटो फोकस के बिना) दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे स्टोरेज वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

4. हुआई हॉनर 8 (12 MP ड्यूल रियर कैमरा)
कीमत: 17,490 रुपये

इसमें ड्यूल 12MP+12MP f/2.2, 35mm, लेजर ऑटोफोकस, ड्यूल-LED वाला रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 MP, f/2.4, 1.4 µm पिक्स साइज वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। ये फोन ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। Honor 8 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

5. कूलपेड कूल 1 (13MP ड्यूल रियर कैमरा)
कीमत: 13,999 रुपये

इस साल जनवरी में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में ड्यूल 13 MP + 13MP, f/2.0, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, डुअल-LED, ड्यूल टोन फ्लैश फीचर के साथ रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 MP, f/2.2, 1.4 µm पिक्सल साइज, 1080p वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5.5 इंच IPS LCD फुल HD डिस्पले स्क्रीन लगाई गई है। फोन में 1.8GHz वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगाया गया है। 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह EUI 5.8 स्किन के साथ एंड्रायड मार्शमैलो v6.0 पर चलता है। बैटरी 4000mah की दी गई है।

फ्रंट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स

1. वीवो वी5 प्लस (ड्यूल फ्रंट सेल्फी कैमरा)
कीमत: 27,980 रुपये

इस मोबाइल का सबसे खास फीचर इसका ड्यूल फ्रंट ही है। सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल 20MP + 8 MP, f/2.0, 1/2.8" सेंसर साइज, 1080p सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में LED फ्लैश के साथ f/2.0, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस 16MP कैमरा दिया गया है। इसमें 2.5D कर्व्ड क्लास के साथ 5.5 इंच FHD IPS डिसप्ले दी गई है। इसमें 625 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फनटच OS 3.0 के साथ एंड्रायड मार्शमैलो वी6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 3160mah की बैटरी दी गई है।

2. ओपो F1s सेल्फी फोन (16MP फ्रंट कैमरा)
कीमत: 18,799 रुपये

पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 16MP f/2.0, 1/3.1 सेंसर साइज, 1080p सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में LED फ्लैश और फेस डिटेक्शन के साथ ऑटोफोकस के साथ 13MP f/2.2 कैमरा दिया गया है। इसमें (1280X720) पिक्सल रेश्योलूशन वाली 5.5 इंच HD डिसप्ले स्क्रीन लगाई गई है। 4GB रैम के साथ इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 1.5Ghz मीडियाटेक 6750 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें एंड्रायड लोलीपोप ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 3075 mah लाई-पो बैटरी दी गई है।

3. सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो (16MP सेल्फी कैमरा)
कीमत: 36,999 रुपये

सैमसंग ने अपना सबसे बेहतर सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 16 MP, f/1.9, 1080p वाला फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, ड्यूल LED फ्लैश के साथ 16 MP, f/1.9, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सी9 प्रो में 6 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिसप्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट लगाई गई है। यह एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्मटम पर चलता है। 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 4000mah की बैटरी दी गई है।

4. सोनी एक्सपीरिया XA अल्ट्रा (16MP फ्रंट कैमरा)
कीमत: 29,999 रुपये

बेहतर सेल्फी के लिए इसमें 16MP, f/2.0, 1/2.6" सेंसर साइज, ऑटो फोकस, OIS, LED फ्लैश, 1080p का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 21.5MP, f/2.2, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, LED फ्लैश वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 1080 x 1920 pixels (~367 ppi पिक्सल डेन्सिटी) वाली 6.0 इंच IPS LCD डिसप्ले स्क्रीन लगी हुई है। यह फोन 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है लेकिन इसे 7.0 नॉगट पर अपडेट किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक MT6755 हेलियो P10 के साथ ऑक्टा-कोर (4x2.0 GHz Cortex-A53 & 4x1.0 GHz Cortex-A53) प्रोसेसर दिया गया है। 3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन की बैटरी 2700mah की है।

5. HTC डिजायर आई (13MP फ्रंट कैमरा)
कीमत: 33,200 रुपये

इसमें 13 MP, f/2.2, 22mm, ऑटो फोकस ड्यूल-LED फ्लैश HDR फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बेहतर क्वालिटी की सेल्फी लेने में सक्षम है। वहीं इसमें 13 MP, f/2.0, 28mm, ऑटोफोकस डुअल-LED फ्लैश रियर कैमरा दिया गया है। 1080X1920 पिक्सल वाली 5.2 इंच IPS LCD डिसप्ले लगाई गई है। इसमें क्वाड कोर 2.3GHz क्रेट 400 CPU और एंड्रायड 4.4.4 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है। यह 6.0.1 मार्शमैलो पर अपग्रेड हो जाएगा। 2GB रैम के साथ इसमें 16GB इंटनरल स्टोरेज है। फोन में नॉन रिमोवेबल 2400mah की बैटरी लगाई गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.