Move to Jagran APP

टीसीएल ने भारतीय बाजार मे लांच किया टीसीएल 562 स्मार्टफोन और 4 टीवी, जानें कीमत

TCL कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक स्मार्टफोन और 4 नए टीवी लांच किए हैं जो 3 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 29 Jul 2016 02:07 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2016 02:11 PM (IST)
टीसीएल ने भारतीय बाजार मे लांच किया टीसीएल 562 स्मार्टफोन और 4 टीवी, जानें कीमत

TCL कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक स्मार्टफोन और 4 नए टीवी लांच किए हैं जो 3 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। TCL 562 स्मार्टफोन 10990 रुपये का है तो वहीं, TCL 43-inch P1 Ultra HD series 31990 रुपये, TCL 48-inch P1 Curved Full HD series 37990 रुपये, TCL 32-inch D2900 13990 रुपये और 40-inch D2900 20990 रुपये का है।

loksabha election banner

TCL 562 के फीचर्स:

ये फोन 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ आता है। ये फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2960 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE सपोर्ट के साथ इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

TCL P1 सीरिज एंड्रायड ओएस पर काम करता है। इसके फोन में वाइ-फाइ, वाइ-फाइ डायरेक्ट, एप स्टोर जैसे फीचर्स हैं जो कि इस टीवी का रिमोट कंट्रोल भी बनाए जा सकते हैं। 43 इंच वाले पी1 वर्जन में अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन स्क्रीन दी गई है। टीसीएल टीवी में पीवीआर रिकॉर्ड और प्लेबैक फीचर दिया गया है। इसके अलावा D2900 सीरीज में दो मॉडल्स हैं जो कि एएसआईसी प्रोसेसर से लैस हैं।

यह भी पढ़े:

3 जीबी रैम के साथ लाइफ वाटर 4G बजट स्मार्टफोन लांच, जाने कीमत

कार्बन फैशन आई और फैशन आई 2.0 लांच, बेहद अनोखे फैशन एप से हैं लैस

शाओमी ने लांच किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एपल मैकबुक से होगी टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.