Move to Jagran APP

आसुस ने लांच किया 15.6 इंच के डिस्प्‍ले वाला बजट लैपटॉप

आसुस आरओजी जीएल552 गेमिंग लैपटॉप को पिछले हफ्ते भारत में लांच करने के बाद ताइवानी टेक कंपनी आसुस ने फिर से अपने एक्‍स555 लैपटॉप के दो मॉडल्‍स को लांच किया। इनमें इंटेल प्रोसेसर लगे हैं साथ ही आसुस सोनिकमास्‍टर और ऑडियोविजार्ड टेक्‍नोलॉजी लगाया गया है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2015 01:11 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2015 01:17 PM (IST)
आसुस ने लांच किया 15.6 इंच के डिस्प्‍ले  वाला बजट लैपटॉप

नई दिल्ली। आसुस आरओजी जीएल552 गेमिंग लैपटॉप को पिछले हफ्ते भारत में लांच करने के बाद ताइवानी टेक कंपनी आसुस ने फिर से अपने एक्स555 लैपटॉप के दो मॉडल्स को लांच किया। इनमें इंटेल प्रोसेसर लगे हैं साथ ही आसुस सोनिकमास्टर और ऑडियोविजार्ड टेक्नोलॉजी लगाया गया है।

loksabha election banner

इसके अलावा यह चार ऑप्टिमाइज मोड्स के साथ आई है, जिसमें नॉर्मल मोड, थियेटर मोड, विविड मोड और मैनुअल मोड है। इसमें हीट को रोकने के लिए आइसकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और नैविगेशन के लिए स्मार्ट जेस्चर टेक्नोलॉजी लगा है।

इसमें लिथियम-पॉलिमर बैटरी लगा है। दो यूएसबी 3.0 पोर्ट के साथ इसमें सुपरफास्ट डाटा ट्रांसफर की भी विशेषता है।

दोनों मल्टीमीडिया लैपटॉप में एक प्रोसेसर को छोड़ बाकि सभी विशेषताएं एक सी है। आसुस एक्स555एलजे-एक्सएक्स177एच में इंटेल कोर आइ3-5010यू प्रोसेसर (2 कोर, 4 थ्रेड, 2.1जीएचजेड बेस क्लॉक) आसुस एक्स555एलजे-एक्सएक्स132एच में इंटेल कोर आइ5-5200यू प्रोसेसर (2 कोर, 4 थ्रेड, 2.2जीएचजेड बेस क्लॉक, 2.7जीएचजेड टर्बो) है।

विंडोज 8.1 पर चलने वाले आसुस एक्स555 में 15.6 इंच एचडी (1366x768 pixels) रेज्योलूशन एलइडी बैकलीट डिस्प्ले, 4 जीबी का डीडीआर3 रैम, एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 920 एम (एन16वी-जीएम-एस) जीपीयू के साथ 2जीबी का डीडीआर3 वीडियो रैम व इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500 है।

एक्स555एलजे-एक्सएक्स177एच और एक्स555एलजे-एक्सएक्स132एच के नाम से आए दोनों वैरिएंट की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। एक्स555एलजे-एक्सएक्स177एच बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है जबकि एक्स555एलजे-एक्सएक्स132एच केवल आसुस के स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

पढ़ें: व्हाट्सएप और स्काइप पर 47 प्रतिशत समय खर्च करते हैं भारतीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.