Move to Jagran APP

रेडक्रास अस्पताल में हुआ पुनर्सेवा केंद्र का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, जगराओं : पंजाब सरकार की ओर से जगराओं के पुरातन रेड क्रास अस्पताल में नशा छोड़ चुके

By Edited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 07:41 PM (IST)Updated: Mon, 29 Aug 2016 07:41 PM (IST)
रेडक्रास अस्पताल में हुआ पुनर्सेवा केंद्र का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, जगराओं :

loksabha election banner

पंजाब सरकार की ओर से जगराओं के पुरातन रेड क्रास अस्पताल में नशा छोड़ चुके लोगों के पुनर्वास के लिए तैयार किए गए पुनर्सेवा केंद्र का उद्घाटन विधायक एसआर कलेर ने किया। इस मौके सिविल सर्जन डॉ. छतवाल, जगराओं के एसएमओ डॉ. परविंदरपाल सिंह, डॉ. अमृत कौर एसएमओ हठूर, डॉ. गुरलाल सिंह एसएमओ सिधवांबेट, डॉ. सतीश जैन एसएमओ रायकोट, नगर कौंसिल के प्रधान सतीश कुमार पप्पू, भाजपा मंडल के प्रधान मोहित अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह मल्ला सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डॉ. छतवाल ने बताया कि नशा छोड़ने वाले लोगों के लिए पुनर्सेवा केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसमें मात्र पचास रुपये में मरीज को खाना व ठहरने के लिए जगह मिलेगी और नशा छोड़ चुके लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में इनडोर, आउटडोर जिम व खेल का अन्य सामान भी मुहैया करवाया गया है। इस मौके डॉ. रैना गर्ग, डॉ. जतिंदर सयाल, डॉ. यादविंदर सिंह, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. सु¨रदर सिंह, डॉ. अनुप्रीत सेठी, डॉ. विनय गर्ग, डॉ. सुमिता सहदेव एनएस चरनजीत कौर, हरदीप कौर, गुरप्रीत सिंह सग्गू, बलविंदर कौर, चीफ फार्मासिस्ट कौर सिंह, बलजिंदर कुमार हैपी सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.