Move to Jagran APP

दरगाह पर हमले के बाद पाक सेना ने मार गिराए 100 आतंकी

धमाके में मारे गए बेकसूर लोगों का बदला लेते हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के खात्मे के लिए देशभर में पूरी रात अभियान चलाया गया।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 17 Feb 2017 04:56 PM (IST)Updated: Fri, 17 Feb 2017 09:52 PM (IST)
दरगाह पर हमले के बाद पाक सेना ने मार गिराए 100 आतंकी
दरगाह पर हमले के बाद पाक सेना ने मार गिराए 100 आतंकी

इस्लामाबाद, प्रेट्र। सूफी संत लाल शहबाज कलंदर की दरगाह पर आत्मघाती धमाका कराने वाले आतंकियों को पाकिस्तान ने हाथोंहाथ सजा देना शुरू कर दिया है। गुरुवार रात इस धमाके में मारे गए बेकसूर लोगों का बदला लेते हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के खात्मे के लिए देशभर में पूरी रात अभियान चलाया गया।

loksabha election banner

सेना अधिकारियों ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने तक अभियान जारी रहने की बात कही है। सिंध प्रांत स्थित शहबाज कलंदर की दरगाह पर हुआ यह आतंकी हमला पिछले कुछ वर्षो में पाकिस्तान में हुए सर्वाधिक घातक हमलों में से है। इसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है। पैरामिलिट्री सिंध रेंजर्स ने बताया कि प्रांत में रातभर चले अभियान में चार दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने तीन दर्जन आतंकियों को मारने का दावा किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, कबायली क्षेत्र खुर्रम, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत के सरगोधा में भी कई आतंकियों को मारने में सफलता मिली। सेना अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ यह अभियान आगे और भी तेज होगा क्योंकि सरकार ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है।

हमले के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान में लोगों ने शुक्रवार को आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कई गाडि़यों में तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि दरगाह में हजारों लोग आते हैं और उनकी जांच के लिए सिर्फ एक स्कैनर लगा है। वह भी सही तरह से काम नहीं करता।

अफगानिस्तान को सौंपी आतंकियों की सूची

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान को वहां छुपे 76 आतंकियों की सूची सौंपी है। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि अफगान दूतावास के अधिकारी को बुलाकर यह सूची सौंपी गई। अफगान सरकार से इन आतंकियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई को कहा गया है। हालांकि सेना ने सूची में शामिल आतंकियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।

अफगान सीमा सील

पाकिस्तान ने शुक्रवार अलसुबह अफगानिस्तान से लगी तोरखाम सीमा सील कर दी। यह सीमा अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा को जोड़ती है। यहां से रोजाना हजारों अफगान नागरिक अपने परिचितों से मिलने और दवाएं आदि लेने पाकिस्तान आते हैं। इस फैसले के कारण बड़ी तादाद में लोग सीमा पर फंस गए हैं।

पढ़ेंः अफगानिस्तान से लगती सीमा को पाक ने किया सील, मांगे 76 मोस्ट वांटेड आतंकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.