Move to Jagran APP

खुशखबरीः सस्ती हवाई यात्रा का सपना होगा पूरा, सरकार ने भरा दम

सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ लोगों को सस्ता हवाई सफर से जोड़ना है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 04:31 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2016 09:54 PM (IST)
खुशखबरीः सस्ती हवाई यात्रा का सपना होगा पूरा, सरकार ने भरा दम

नई दिल्ली। अब वो दिन दूर नहीं, जब आम लोग भी हवाई सफर कर सकेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार चाहती है कि छोटे शहरों से कम से कम तीन उड़ानें हर हफ्ते शुरू की जाएं। इन उड़ानों के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी मुहैया कराएगी। 500 किमी के सफर के लिए यात्री को 2500 रुपए चुकाने होंगे।

loksabha election banner

उड्डयन सचिव आरएन चौबे के मुताबिक, इस तरह सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ लोगों को सस्ता हवाई सफर से जोड़ना है। क्षेत्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को हफ्ते में कम से कम तीन और अधिक से अधिक सात फ्लाइट ऐसे हवाई अड्डों से शुरू करना होगी, जहां विमान सेवाओं का विस्तार बहुत कम है। सात से ज्यादा फ्लाइट पर सरकार सब्सिडी नहीं देगी।

यह है सरकार की योजना

चौबे के मुताबिक, इन उड़ानों की सभी सीटों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। 13 सीट वाले छोटे विमानों की नौ सीटों पर सरकार छूट देगी, वहीं 80 सीट वाले विमानों की 40 सीटों पर सब्सिडी मिलेगी।

क्षेत्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों को अन्य सीटें बाजार भाव से बेचने की छूट रहेगी। यानी सरकार उन्हीं सीटों कीमत तय करेगी, जिन पर वह छूट दे रही है।

इस कवायद के जरिए सरकार ऐसे तीस एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, जहां सुविधाएं हैं, लेकिन अब तक फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी है।

योजना के तहत 500 किमी के सफर के 2500 रुपए यात्री को चुकाने होंगे। शेष रकम पर सब्सिडी दी जाएगी।

इन शहरों में हवाई सेवा

सरकार की प्रस्तावित रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इन शहरों को विमान व हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है।

उत्तर प्रदेश : आगरा, इलाहाबाद, बरेली, अकबरपुर, अलीगढ़, बक्शी का तालाब, इटावा, फैजाबाद, फुरसतगंज, गा़जीपुर, हिंडन, इरादतगंज, जगतपुर, झांसी, झिंगुरा, कानपुर (सिविल), कानपुर (चकेरी), कानपुर (कल्याणपुर), कसिया, ललितपुर, माधोसिंह, मेरठ, म्यूरपुर (कोरबा), फाफामऊ, पिरथीगंज, राजवाड़ी, सहारनपुर, सरदारनगर, सुल्तानपुर, पंतनगर, इरादतगंज, कसिया, साहबाज कुली, श्रावस्ती,।

उत्तराखंड : चिन्याली सौर, गौचर, नैनी-सैनी, हरिद्वार, पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी।

बिहार : आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, भागलपुर, भौरा, बिहार शरीफ, बिहटा, बीरपुर, बक्सर छपरा, डलभंडर, डाल्टनगंज, दरभंगा, डेहरी, हथवा, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज,कुरसेला, मधुबनी, मोंघर, मोतीहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नरिया, पंचनपुर, पूर्णिया, रक्सौल, साफियाबाद तथा सहरसा।

झारखंड : बोकारो, चाईबासा, देवघर, धनबाद, दुमका, हजारीबाग तथा जमशेदपुर, गिरडीह।

हरियाणा : अंबाला, भिवानी, गुड़गांव, हिसार, करनाल, नारनौल, पिंजौर व सिरसा।

पंजाब : आदमपुर, बक्शीवाला, ब्यास, भटिंडा, डबलन, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, हलवारा, जवालापुर, जालंधर, खेमकरन, लुधियाना, नाभा, नानक सर, पठानकोट तथा पटियाला।

हिमाचल प्रदेश : शिमला

जम्मू-कश्मीर : अखनूर, अवंतीपुर, छंब, चुशल, फुक्चे, गुरेक्स, झांगड़, कारगिल, किस्तवाड़, मनतलाई, मिरन साहिब, पंजगाम, पूंछ, राजौरी तथा ऊधमपुर।

पश्चिम बंगाल : अंबरी, आसनसोल, बालूरघाट, बैरकपुर, बेहला, बहरामपुर, भाटपारा, बिश्नूपुर, बर्नपुर, कूचबिहार, धुबलिया, डिगरी, दुधकुंडी, ग्रासमोर, गुसखरा, हाशीमारा, कादंबिनी, कलईकुंडा, कांचरापारा, खड़गपुर, कोहिनूर, मधाईगंज, महेशगंज, माल्दा, न्यू लैंड्स, न्यू तालीपारा, पानागढ़, पांडवेश्र्वर, पंगा, पियाडोरा, प्रसादपुर (गंगा सागर), रामपुर हाट, साल बानी, सौगांव तथा सिंदरी।

शादीशुदा प्रेमी के साथ सोते हुए पकड़ी गई, नग्न होकर दौड़ी सड़कों पर

कोलकाता में लड़कियों के पीछे पड़ा 'भूत', दिन ढलते ही कर रहा गंदी हरकत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.