गुरु पूर्णिमा आज, सभी तैयारियां पूरी

-प्रकाश नगर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ -अन्य मंदिरों में भी छोटे स्तर पर कई कार्यक्रम हों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:51 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा आज, सभी तैयारियां पूरी
गुरु पूर्णिमा आज, सभी तैयारियां पूरी

-प्रकाश नगर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ

-अन्य मंदिरों में भी छोटे स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुरु पूर्णिमा कल शनिवार को मनाई जाएगी। जिसको लेकर मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। गुरु पूर्णिमा को लेकर प्रकाश नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है। इसके साथ ही आज बाबा का चोला और दूध स्नान की विधि की जाएगी। इसी क्रम में भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। सालासर दरबार धाम, संतोषीनगर में भी गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। गुरुजी से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे श्रद्धालु। कोरोना प्रोटोकोल का मानते हुए उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस साल भी कोरोना के कारण छोटे स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नेहरु रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे। श्याम मंदिर, अढ़ाई माइल में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना की जाएगी। श्री श्री रविशंकर के शिष्यों द्वारा भी गुरु पूजा की जाएगी। इस बारे में श्रद्धालुओं का कहना है कि वे बहुत ही सावधानी के साथ मंदिरों में गुरु पूजा के लिए पहुंचेंगे। अवसर को लेकर सावधानी बरती जाएगी। इस बारे में पंडित उमाशंकर पांडेय का कहना है कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। हिदू धर्म में गुरु का विशेष महत्व है। जहां पर गुरु की पूजा विशेष तौर पर की जाती है। इसी दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इसलिए इसे व्यास जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गुरु की पूजा करते है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को श्रद्धालुओं के द्वारा गुरु पूजा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी