निरस्त रेल गाड़ियों को चलाने की मांग

लालगंज (रायबरेली) रेलवे की ओर से बंद चल रहीं ट्रेनों को न चलवाए जाने से इलाके के लोगों म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 06:11 AM (IST)
निरस्त रेल गाड़ियों को चलाने की मांग
निरस्त रेल गाड़ियों को चलाने की मांग

लालगंज (रायबरेली): रेलवे की ओर से बंद चल रहीं ट्रेनों को न चलवाए जाने से इलाके के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सुविधाएं बढ़ाने की जगह और घटाई जा रहीं हैं। महत्वपूर्ण ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हें फिर से चलाया जाए।

उल्लेखनीय है कि उन्नाव-ऊंचाहार रेलखंड पर लालगंज होकर एक मात्र दूरगामी रेलगाड़ी के रूप में चंडीगढ़-प्रयाग एक्सप्रेस चलती है। जिसे रेल यात्री ऊंचाहार एक्सप्रेस या दिल्ली मेल के नाम से ज्यादा जानते हैं। यह ट्रेन दिसंबर माह में बंद की गई थी जो अब तक शुरू नहीं हो सकी। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज एवं रेल पहिया कारखाना में काफी संख्या में बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के कर्मचारी काम करते हैं। इन्हें इस रेलगाड़ी के चलने से दिल्ली व इस रूट के दूसरे स्टेशनों तक जाने में सुविधा होती थी, लेकिन इस ट्रेन के बंद होने से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार लालगंज होकर चलने वाली कानपुर-रायबरेली पैसेंजर ट्रेन को भी लगभग डेढ़ साल पहले बंद किया गया था। जिसका संचालन अब तक नहीं हो सका है। आरेडिका कर्मी आदर्श सिंह बघेल का कहना है कि एक ओर तो सरकार होली जैसे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन चलवाती है। यहां पुरानी ट्रेनें ही बंद पड़ी हैं। आदर्श सिंह के साथ आरेडिका के अन्य तमाम कर्मियों और इलाके के लोगों ने इन दोनों ट्रेनों को चलवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी