पांच गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम

रायबरेली रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क पांच गुना बढ़ा दिया है। बताते हैं कि स्टेश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 06:03 AM (IST)
पांच गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम
पांच गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम

रायबरेली : रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क पांच गुना बढ़ा दिया है। बताते हैं कि स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ऐसा किया गया। हालांकि, चर्चाएं तो पहले से थीं, लेकिन यहां इस पर अमल बुधवार से हुआ।

अक्सर यात्रियों को ट्रेन के बैठाने के लिए उनके साथ तमाम परिवारीजन भी स्टेशन पहुंच जाते हैं। ऐसे में स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। कोरोना वायरस के चलते इस समय कहीं भी भीड़ लगने से रोका जा रहा है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने भी ठोस कदम उठाए हैं। स्टेशन पर कम से कम लोग जाएं इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। पहले जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का मिलता था, अब वह 50 रुपये का मिलेगा। रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बताया है कि यह प्लेटफॉर्म टिकट की यह दरें 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी। रायबरेली स्टेशन पर अब तक हर रोज करीब 150 प्लेटफॉर्म टिकट बिकते आए हैँ। अफसरों का उम्मीद है कि इस आदेश के बाद स्टेशन पर भीड़ कुछ कम होगी।

chat bot
आपका साथी