कानपुर कमिश्नरेट के थानों में अगले माह से बड़ा बदलाव, जानिए- थाना प्रभारी समेत किसकी क्या होगी जिम्मेदारी

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने थानों का पुनर्गठन किया है इसमें तैनात सभी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। अपर प्रभारी निरीक्षक विवेचना व वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रशासन की तैनाती भी की जाएगी। उप निरीक्षक नागरिक सेवा और उप निरीक्षक टेक्निकल के नए पद सृजित हुए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:55 AM (IST)
कानपुर कमिश्नरेट के थानों में अगले माह से बड़ा बदलाव, जानिए- थाना प्रभारी समेत किसकी क्या होगी जिम्मेदारी
कानपुर कमिश्नरेट थानों का पुनर्गठन होगा ।

कानपुर, गौरव दीक्षित। कमिश्नरेट के थानों में अगले माह से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव दायित्वों के पुनर्गठन को लेकर है। थानों में प्रभारी निरीक्षक के अलावा, अपर प्रभारी निरीक्षक विवेचना, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रशासन, उप निरीक्षक नागरिक सेवाएं और उप निरीक्षक टेक्निकल के पद सृजित किए गए हैं। पहली बार थानों में अराजपत्रित अधिकारियों की तैनाती के साथ उनकी जिम्मेदारियां भी तय की जा रही हैं।

नगर में 25 मार्च से कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली लागू हुई थी। पुलिस रेगुलेशन के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिसिंग में थानों में अतिरिक्त निरीक्षक की नियुक्ति का प्रविधान है। इसके अलावा अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना भी शामिल है। कानपुर कमिश्नरेट में थानों की नई पुलिस व्यवस्था का खाका बनकर तैयार हो गया है। पुलिस आयुक्त ने इस व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है। माना जा रहा है कि नई व्यवस्था अगस्त से लागू हो जाएगी।

यह तय की गईं जिम्मेदारियां

प्रभारी निरीक्षक

- सीआरपीसी, पुलिस रेगुलेशन आदि विधान के अनुसार प्रभारी अधिकारी का दायित्व

- वरिष्ठ स्तर को रिपोर्ट करना, महत्वपूर्ण घटना या स्थिति से अवगत कराना

- मीडिया से संचार

- जनशिकायत व आइजीआरएस

अपर प्रभारी निरीक्षक विवेचना (द्वितीय अधिकारी)

- विवेचनाओं का पर्यवेक्षण

- सीसीटीएनएस

- मालखाना मुकदमाती

- न्यायलय पैरवी

- जमानत विरोध आदि रिपोर्ट

- हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट प्रकरण

- साइबर अपराध पर कार्रवाई

- विवेचना शाखा में नियुक्त विवेचकों का पर्यवेक्षण

वरिष्ठ उप निरीक्षक आंतरिक प्रशासन

- मानव संसाधन प्रबंधन, ड्यूटी लगाना, अवकाश रिकार्ड, आफ डे का निर्धारण, प्रशिक्षण, अनुशासन, पुरस्कार

- विवेचन व्यय व अन्य बजट के अनुसार क्रय

- विवेचना व्यय और अन्य बजट के अनुसार क्रय

- वेतन, यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूॢत, अन्य भत्ते, चिक बरामदगी

- राजकीय संपत्ति का रखरखाव, अनुरक्षण, निष्प्रयोज्यीकरण

- गश्त चार्ट निर्धारण

- शिफ्ट परिवर्तन व ब्रीफिंग

- मोटर परिवहन अधिकारी

- भवन रखरखाव, मरम्मत

- स्टेशनरी

उप निरीक्षक नागरिक सेवाएं

- सामुदायिक पुलिसिंग

- सिविल डिफेंस

- विशेष पुलिस अधिकारी

- बाल कल्याण अधिकारी

- नागरिक समूहों से संपर्क व समन्वय

- ग्राम प्रहरी

- वैरीफिकेशन, पासपोर्ट, पीवीआर, सीवीआर, एमवीआर

- वरिष्ठ नागरिक, घरेलू हिंसा आदि अभियान

उप निरीक्षक टेक्निकल

- कंप्यूटर व आइटी उपकरण का प्रबंधन

- नेटवर्क

- सर्विलांस सहयोग, सीडीआर एनालिसिस

- सीसीटीवी

- नई तकनीक व नए टूल का प्रयोग, गूगल फार्म, वीसी आदि

- नागरिकों द्वारा स्थापित सीसीटीवी का रिकार्ड रखना

- कर्मियों को आइटी में सहयोग व प्रशिक्षण

उप निरीक्षक चौकी : चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था, शिकायत निस्तारण व अपराध की रोकथाम

उप निरीक्षक विवेचक : दर्ज मुकदमों की विवेचना

सभी थानों में तैनात होंगे इंस्पेक्टर

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि थानों में एसआइ स्तर के अधिकारियों को थानेदार बनाने का जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कमिश्नरेट पुलिस नहीं आती। कानपुर कमिश्नरेट के सभी थानों में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को ही प्रभारी निरीक्षक बनाया जाएगा।

-थानों में कार्य का पुनर्गठन किया जा रहा है, ताकि अधिकारियों का दायित्व तय हो सके। नई व्यवस्था का खाका बनकर तैयार हो चुका है। अगस्त महीने से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। -असीम अरुण, पुलिस आयुक्त

chat bot
आपका साथी