महिला समूह को पंचायत कोष से मानदेय देने पर भड़के प्रधान

फोटो : 4 जेएचएस 3 ::: झाँसी : कलेक्टरेट में डीएम को ज्ञापन देने जाते ग्राम प्रधान। ::: 0 साम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:17 PM (IST)
महिला समूह को पंचायत कोष से मानदेय देने पर भड़के प्रधान
महिला समूह को पंचायत कोष से मानदेय देने पर भड़के प्रधान

फोटो : 4 जेएचएस 3

:::

झाँसी : कलेक्टरेट में डीएम को ज्ञापन देने जाते ग्राम प्रधान।

:::

0 सामुदायिक शौचालय की देखरेख की सौंपी गई है जिम्मेदारी

0 प्रधानों ने कलेक्टरेट में किया प्रदर्शन

झाँसी : गाँवों में बने सामुदायिक शौचालय की देखरेख व स़फाई व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को दिया जाना ग्राम प्रधानों को रास नहीं आ रहा है। आपत्ति पंचायत कोष से मानदेय देने पर है, जिसके विरोध में आज प्रधानों ने कलेक्टरेट में प्रदर्शन कर ़िजलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के मण्डल अध्यक्ष प्रदीप यादव टाँडा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को दी गई है, जिसके लिए प्रत्येक समूह को प्रति शौचालय 9 ह़जार रुपए महीना मानदेय देना तय हुआ है। यह धनराशि ग्राम पंचायत कोष से देने के आदेश दिए गए हैं। प्रधानों ने बिजली बिल का बोझ भी ग्राम पंचायतों पर डालने पर नारा़जगी जताई तथा इसका भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग से कराने की माँग की। मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि ट्यूबवेल संचालन का भुगतान भी जल संस्थान से लिया जाए, ताकि विकास का पैसा व्यर्थ न हो और गाँव का सर्वागीण विकास हो सके। इस अवसर पर ़िजलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, अभिलाषा, राजेन्द्र सिंह सेंगर, किरण अहिरवार, राजपाल सिंह, मोनू सिंह, रघुराज यादव, चन्द्रभान दाँगी, यशवन्त राजपूत आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 4 जेएचएस 2

:::

झाँसी : जल निगम में सत्याग्रह करते अधिकारी व कर्मचारी।

:::

वेतन के लिए किया सत्याग्रह

झाँसी : 4 माह से वेतन व पेंशन नहीं मिलने से नारा़ज जल निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का सत्याग्रह आज भी जारी रहा। बुधवार को उप्र जल निगम संघर्ष समिति के तत्वावधान में मुख्य अभियन्ता कैम्प कार्यालय में धरना दिया गया। इस अवसर पर एमएस चौबे, सीके त्रिपाठी, हरिमोहन शर्मा, वीरेन्द्र सिंह पाल, आरके गुप्ता, रवि शुक्ला, राज कुमार, अवनीश मिश्रा, राजीव भटनागर, मनोज शेषा, परसादी लाल, राज मंगल, राम प्रसाद, राजेश रायकवार, रवि कुशवाहा, प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी