बारिश ने बुझाई बाँधों की प्यास

0 झाँसी-ललितपुर के 22 में से 8 बाँध ओवर फ्लो 0 माताटीला बाँध से छोड़ा गया 1.39 लाख क्यूसिक पानी 0

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:11 PM (IST)
बारिश ने बुझाई बाँधों की प्यास
बारिश ने बुझाई बाँधों की प्यास

0 झाँसी-ललितपुर के 22 में से 8 बाँध ओवर फ्लो

0 माताटीला बाँध से छोड़ा गया 1.39 लाख क्यूसिक पानी

0 पहूज बाँध भी लबालब, बेतवा का बढ़ा वेग

झाँसी : 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश ने झाँसी-ललितपुर के लगभग आधे जलाशयों की प्यास बुझा दी है। महानगर के संकटमोचक माताटीला व पहूज बाँध लबालब हो चुके हैं, जिनके ऊपर से पानी बह रहा है। मध्य प्रदेश में कम बारिश के बावजूद बेतवा नदी का वेग बढ़ गया है। दोनों जनपदों के 22 में से 8 जलाशय पूरी तरह से भर चुके हैं।

बुन्देलखण्ड की जीवन रेखा बेतवा नदी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह नदी मध्य प्रदेश में होने वाली बारिश पर निर्भर रहती है। वहाँ बारिश होती है तो बेतवा का वेग बढ़ जाता है, जिससे राजघाट, माताटीला, सुकवाँ-ढुकवाँ व पारीछा बाँध भर जाते हैं। अक्सर यह सभी बाँध जुलाई माह में ही लबालब हो जाते रहे हैं, लेकिन पिछले 3-4 साल से मौसम का चक्र बदल गया है और अधिकांश बारिश अगस्त व सितम्बर माह में हो रही है। इस बार भी जुलाई माह के शुरूआती 27 दिन सूखे निकल गए, लेकिन फिर आसमान ने रंग बदला और काली घटाओं ने डेरा जमा लिया। रिमझिम बरसात भी होने लगी, लेकिन ते़ज बारिश का इन्त़जार अगस्त माह की पहली तारीख को खत्म हुआ। 1 अगस्त की अपराह्न 3 बजे से बरसात शुरू हुई, जो लगातार रफ्तार पकड़ती गई। लगभग 25 घण्टे में 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली तेज बरसात ने झाँसी-ललितपुर के अधिकांश बाँधों की प्यास बुझा दी। माताटीला बाँध का जलस्तर 1006 फीट होने के बाद सोमवार की रात 11 बजे गेट खोल दिए गए। इस बाँध से 1.39 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी सुकवाँ-ढुकवाँ व पारीछा बाँध को लाँघ रहा है। दोपहर तक पारीछा बाँध के ऊपर से 2.12 लाख क्यूसिक पानी बेतवा में बहकर हमीरपुर में यमुना नदी में समा गया। उधर, ललितपुर व झाँसी के 22 में से 8 जलाशय पूरी तरह से लबालब हो गए हैं, जिनके ऊपर से पानी निकल रहा है। हालाँकि बारिश थमने के कारण शाम तक नदियों का वेग भी कम होने लगा था।

बीच में बॉक्स

:::

बाँधों की स्थिति

बाँध : जनपद : डिस्चार्ज

माताटीला : ललितपुर : 1.39 लाख क्यूसिक

शहजाद : ललितपुर : 28 हजार क्यूसिक

ढुकवाँ : झाँसी : 1.30 लाख क्यूसिक

पारीछा : झाँसी : 1.85 लाख क्यूसिक

डोंगरी : झाँसी : 800 क्यूसिक

पहूज : झाँसी : 1 हजार क्यूसिक

पहाड़ी : झाँसी : 5 हजार क्यूसिक

लहचूरा : झाँसी : 14067 क्यूसिक

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी