High Court Bar Association कार्यकारिणी चुनाव की मांग, 312 सदस्यों ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन को लिखा पत्र

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव की मांग करने व 312 वकीलों के पत्र पर दस्तखत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष आरके ओझा पूर्व महासचिव एसी तिवारी प्राणेश त्रिपाठी अशोक कुमार सिंह सुरेश चंद्र पांडेय पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र राजीव शुक्ला आदि हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:50 PM (IST)
High Court Bar Association कार्यकारिणी चुनाव की मांग, 312 सदस्यों ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन को लिखा पत्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव की मांग कई सदस्‍यों ने की है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव की मांग उठी है। एसोसिएशन के 312 सदस्यों ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन से कार्यकारिणी का चुनाव कराने की मांग की है। इसके लिए सदस्‍यों ने एल्‍डर कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि वर्तमान इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल 5 अगस्त 21 को समाप्त हो रहा है।

5 अगस्त को कार्यकारिणी का कार्यकाल हो रहा समाप्त

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के जिन सदस्‍यों ने एल्‍डर कमेटी के चेयरमैन को पत्र भेजा है, उनका कहना है कि बार एसोसिएशन के बाईलाज के नियम 55 के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने से एक माह पहले वार्षिक सभा बुलाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इसके बावजूद वार्षिक आम सभा अभी तक नहीं बुलाती गई। नियम 18 में कार्यकारिणी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से एक साल का है। जो 5 अगस्त को पूरा होने वाला है।

वकीलों ने एल्‍डर कमेटी से की मांग

सदस्‍यों का कहना है कि यदि अगले एक माह में वार्षिक आम सभा बुलाकर चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं संपन्‍न की गई तो 5 सितंबर 2021 को बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की सारी शक्तियां एल्डर कमेटी में निहित हो जाएंगी और वह एक माह के भीतर चुनाव कराएगी। वकीलों ने एल्डर कमेटी से अविलंब चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है।

इन अधिवक्‍ताओं ने किया समर्थन

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव की मांग करने व 312 वकीलों के पत्र पर दस्तखत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष आरके ओझा, पूर्व महासचिव एसी तिवारी, प्राणेश त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, सुरेश चंद्र पांडेय, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन संतोष कुमार मिश्र, राजीव शुक्ला, महेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएस जादौन, अमरेंदु सिंह, संतोष कुमार शुक्ल, सुभाष चंद्र यादव, सर्वेश दुबे, उदय शंकर तिवारी, सर्वेश्वरी प्रसाद, जय प्रकाश त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, आशुतोष तिवारी, राजेश, अंजनी कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, तेज प्रकाश मिश्र आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी