Agra Smart City Project: कल से आगरा में यमुना किनारा रोड पर निकलें संभल कर, इस मार्ग पर दो महीने तक नहीं चलेंगे वाहन

Agra Smart City Project आगरा स्मार्ट सिटी योजना के तहत होनी है पानी की पाइप लाइन की खोदाई। पांच अगस्त से चार अक्टूबर तक यातायात मार्ग रहेगा परिवर्तित। बिजलीघर बस स्टैंड से फीरोजाबाद इटावा मैनपुरी हाथरस अलीगढ़ के लिए संचालित होने वाली बसें आइएसबीटी स्टैंड से जाएंगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:05 PM (IST)
Agra Smart City Project: कल से आगरा में यमुना किनारा रोड पर निकलें संभल कर, इस मार्ग पर दो महीने तक नहीं चलेंगे वाहन
पांच अगस्त से चार अक्टूबर तक यमुना किनारा मार्ग पर चलने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर चौक से हाथी घाट मार्ग पर गुरुवार से दो महीने के लिए भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई का काम किया जाना है। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया जिसके चलते पांच अगस्त से चार अक्टूबर तक इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।

-बिजलीघर बस स्टैंड से फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़ के लिए संचालित होने वाली बसें बिजलीघर बस स्टैंड पर न आकर आइएसबीटी स्टैंड से जाएंगी।

-फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ की तरफ से आकर ग्वालियर की आेर आने वाले सभी भारी वाहन इनर रिंग रोड से तोरा पुलिस चौकी से एकता चौकी होकर जाएंगे।

-मथुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें ग्वालियर की ओर जाना है, ऐसे वाहन दक्षिणी बाइपास होकर जा सकेंगे।

-आंबेडकर पुल की तरफ से हाथी घाट की आेर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन आंबेडकर चौक से जीवनी मंडी चौराहा होकर जाएंगे।

-विक्टोरिया पार्क से हाथी घाट होकर वाटर वर्क्स की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन एकल मार्ग से आवागमन करेंगे। 

chat bot
आपका साथी