स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

दफ्तर उपमंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर में एसडीएम पूनम सिंह की प्रधानगी में स्वतंत्रता दिवस मनाने संबंधी सब डिवीजन के अलग-अलग विभागों कालेजों व स्कूल मुखियों से मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:39 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, नकोदर : दफ्तर उपमंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर में एसडीएम पूनम सिंह की प्रधानगी में स्वतंत्रता दिवस मनाने संबंधी सब डिवीजन के अलग-अलग विभागों, कालेजों व स्कूल मुखियों से मीटिग की गई।

स्वतंत्रता दिवस हरेक साल की तरह इस साल डीएवी कालेज (लड़के) नकोदर में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय दिवस को अच्छे तरीके से मनाने के लिए एसडीएम द्वारा अलग-अलग विभागों को ड्यूटियां सौंपी गई है। मार्च पास्ट की रिहर्सल 10, 11 व 13 अगस्त को डीएवी कालेज (लड़के) नकोदर में करवाई जाएगी। मीटिग में तहसीलदार नकोदर प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार नकोदर जसविदर सिंह धंजू, राजिदर सिंह नायब तहसीलदार महितपुर, जतिदर कुमार एसएचओ सिटी नकोदर, प्रबल कुमार जोशी प्रिसिपल गुरु नानक नेशनल कालेज नकोदर, रणदीप सिंह वड़ैच ईओ नगर कौंसिल नकोदर, शिवराज कुमार सचिव मार्किट कमेटी नकोदर, मंदीप सिंह लेखाकार सचिव मार्किट कमेटी महितपुर, भीषम लुहारां एसडीओ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी