श्री हनुमत स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा

श्री हनुमत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:20 PM (IST)
श्री हनुमत स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा
श्री हनुमत स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा

संवाद सहयोगी, गोराया : श्री हनुमत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा। सभी 66 विद्यार्थियों में अच्छे अंक प्राप्त किए। अरीशा शुक्ला ने 95 फीसद अंक लेकर पहला स्थान, दीपिका गौतम ने 94.6 फीसद अंक लेकर दूसरा व गुरलीन कौर ने 93.8 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रियंका दुग्गल ने 92.4, जतिन भारती व हरदीप सिंह ने 91 व जानवी ने 90.6 फीसद अंक हासिल किए। इसी तरह गुरदमन कौर धालीवाल ने 88.6, अमरीत कौरने 86.8 व परेक्षा अरोड़ा ने 85.2 फीसद अंक हासिल किए। इसके अलावा इंग्लिश में अरीशा शुक्ला, दीपिका गौतम व रमनदीप कौर ने 95 अंक पाए। मैथ में दीपिका ने 96 अंक पाए। साइंस में अरीशा ने 95, सोशल साइंस में अरीशा ने 95, हिदी में दीपिका व अमरीत ने 95 व पंजाबी में गुरलीन कौर व अरीशा ने 96 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।

---------------------------------------------------------------

नकोदर : पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे में केआरएम डीएवी कालजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर का परिणाम 100 फीसद रहा। प्रिसिपल डा. अनूप कुमार ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में वरिदर कुमार वालिया ने 92, किरण कुमार ने 90 व तानिया ने 86.4 फीसद अंक पाकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। आ‌र्ट्स स्ट्रीम में रमनप्रीत कौर ने 91.6, चाहत ने 81.8 व मनप्रीत कालरा ने 79.8 फीसद अंक लेकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इसी तरह कामर्स में रेणुका ने 88.8, प्राची ने 85 व सिमरजीत सिंह ने 84.2 फीसद अंक पाकर क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। प्रो. कमलजीत सिंह डीन परीक्षाएं, डा. सलिल वर्मा, प्रो. सुप्रिया, सुपरिटेंडेंट सुरिदर पाल, सुपरिटेंडेंट राजीव टंडन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी