बलरामगड़ी हत्या मामले में 48 घंटे के अंदर 8 लोग गिरफ्तार, मास्‍टरमाइंड की तलाश

बलरामगड़ी हत्या मामले में पुलिस 48 घंटे के भीतर ही आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। इनके पास से दो पिस्तौल दो जिंदा कारतूस तलवार भुजाली इत्यादि जब्‍त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज होने की बात उन्होंने बतायी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 07:55 AM (IST)
बलरामगड़ी हत्या मामले में 48 घंटे के अंदर 8 लोग गिरफ्तार, मास्‍टरमाइंड की तलाश
बलरामगड़ी हत्या मामले में 8 लोग गिरफ्तार

बालेश्वर, जागरण संवाददाता। बलरामगड़ी नामक इलाके में एक ट्रोलर व्यवसायी की हत्या के आरोप में पुलिस घटना के 48 घंटे के भीतर ही आठ लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। जिला पुलिस कार्यालय में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए बालेश्वर के एसपी सुधांशु मिश्रा ने इसकी विधिवत सूचना दी थी। एसपी ने बताया कि हत्या के घटना वाले दिन से ही दो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनाई गई थी तथा कई पुलिस इंस्पेक्टरों को भी इसमें शामिल कर विभिन्न इलाकों में छापामारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 गिरफ्तार किए गए लोग हैं चांदीपुर के मिर्जापुर का रहने वाला शेख नाना उर्फ कट्टी बाबू (42), मिर्जापुर का ही रहने वाला बबलू उर्फ शेख फरीद (31), टाउन थाना के अंतर्गत सुएलपुर का रहने वाला रवि बारीक (41), सहदेव खूंटा थाना के अंतर्गत भास्करगंज का रहने वाला पुंडू उर्फ आशीष कुमार श्री चंदन (22), सहदेव खूंटा थाना के अंतर्गत नया बाजार नामक इलाके का रहने वाला विश्वजीत संडो(22),सदर थाना के हर्षपुर का रहने वाला बीजू उर्फ विजय दास (27), सदर थाना के हर्षपुर का रहने वाला राजू उर्फ राजेंद्र महालिक (22), टाउन थाना के पटापुल इलाके का रहने वाला बुलबुल उर्फ मोहम्मद हबीब (35) पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल दो जिंदा कारतूस, तलवार, भुजाली इत्यादि जब्‍त की है। 

एसपी ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण था बिजली के तार की खिंचाई को लेकर मृतक विजय के साथ झगड़ा के चलते हत्या कांड की घटना की बात एसपी ने बताया है उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी तथा सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना समय गवाएं अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हुई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज होने की बात उन्होंने बतायी है। इस हत्याकांड में और कई लोग शामिल हैं तथा बालेश्वर के एसपी सुधांशु मिश्रा का यह कहना है मास्टरमाइंड समेत अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी