नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार

पंचायत अंतर्गत एक गांव की नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित जापका गांव निवासी युवक को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग भी वहां से बरामद की गई। नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद उसे एमजीएम भेज दिया गया जबकि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:30 AM (IST)
नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार
नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला आरोपित गिरफ्तार

संसू, धालभूमगढ़ : मोहलीशोल पंचायत अंतर्गत एक गांव की नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित जापका गांव निवासी युवक को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग भी वहां से बरामद की गई। नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद उसे एमजीएम भेज दिया गया, जबकि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा था कि जापका निवासी दुखिया सोरेन उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। लगभग 15 दिनों तक खोजबीन करने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बेटी उक्त युवक के घर में है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पीएसआइ अर्जुन यादव पुलिस बल के साथ जापका पहुंचे और आरोपित और नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। मुसाबनी में फरार आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल : बालू के अवैध खनन व अवैध भंडारण और अवैध रूप से बालू को बिना चालान के बेचने व ट्रांसपोर्ट करने के मामले में फरार आरोपी गोहला गांव के कुशो पाल को मुसाबनी थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध मुसाबनी थाना कांड संख्या 43/20, दिनांक 25.06.20, धारा 379/34 भा.द.वि. एवं झारखंड मिनरल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चलें कि क्षेत्र में सफेदपोशों द्वारा बालू का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। जिसके कारण सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की क्षति होती है। जबकि समय-समय पर बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग कार्यवाही भी करता रहता है।

chat bot
आपका साथी