बेटी के सुसराल वालों को उधार के रुपये लौटाने जा रहे शामली के व्यक्ति की जेब काट 50 हजार रुपये उड़ाए

बेटी के ससुराल वालों को उधार लिए रुपये लौटाने जा रहे शामली के व्यक्ति को बस स्टैंड के पास पांच युवकों ने घेर लिया और जेब काटकर 50 हजार रुपये उड़ा लिए। थाना शहर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:57 PM (IST)
बेटी के सुसराल वालों को उधार के रुपये लौटाने जा रहे शामली के व्यक्ति की जेब काट 50 हजार रुपये उड़ाए
बेटी के सुसराल वालों को उधार के रुपये लौटाने जा रहे शामली के व्यक्ति की जेब काट 50 हजार रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, पानीपत : बेटी के ससुराल वालों को उधार लिए रुपये लौटाने जा रहे शामली के व्यक्ति को बस स्टैंड के पास पांच युवकों ने घेर लिया और जेब काटकर 50 हजार रुपये उड़ा लिए। थाना शहर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के जिला शामली के हरड़ गांव के निवासी पवन राणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी पूजा और भतीजी पूजा का ससुराल कैथल जिले के कस्बा राजौंद में है। अप्रैल 2021 में उन्होंने दूसरी बेटी की शादी की थी। तब पूजा के ससुराल वालों से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। वह मंगलवार को रुपये लौटाने के लिए भाभी पिस्ता के साथ बस से राजौंद जा रहा था।

शिकायत में उन्होंने बताया कि थाना शहर के पास बस में पांच युवकों ने आसपास में झगड़े का बहाना किया और उन्हें घेर लिया। वह कुछ समझ नहीं पाया। बस से नीचे उतरा तो पायजामे की जेब काट ली। जेब में 50 हजार रुपये थे। बस ड्राइवर को घटना की जानकारी दी। उन्होंने ही उन्हें थाने भेजा था। बस स्टैंड के आसपास घूमते हैं बदमाश

बस स्टैंड के आसपास बदमाश घूमते रहे हैं। वे पहले रेकी करते हैं और फिर बस में यात्रियों की जेब काट लेते हैं। मौका मिलते ही सामान चुरा लेते हैं। रविवार बस स्टैंड के सामने बस में सोनीपत के राजेश का बदमाश ने मोबाइल फोन झपट लिया था। युवती की मदद से झपटमार लोगों ने को काबू कर पुलिस को सौंप दिया था।

chat bot
आपका साथी